Himachal Politics: पार्टी मुख्यालय में 100 दिन से सन्नाटा पसरा, मंत्री चंद्रकुमार बोले-पैरालाइज्ड हो गई है कांग्रेस, कहा-जब चुनाव सिर पर होता है….
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
हिमाचल कांग्रेस में 100 दिन से सन्नाटा है। कार्यकारिणी भंग होने के बाद चुनाव नहीं हुआ। मंत्री चंद्र कुमार ने संगठन की कमजोरी पर सवाल उठाए। नई कार्यकारिणी जल्द घोषित हो सकती है।
![100 दिन से सन्नाटा पसरा...क्या हिमाचल में 'पैरालाइज्ड' हो गई है कांग्रेस? 100 दिन से सन्नाटा पसरा...क्या हिमाचल में 'पैरालाइज्ड' हो गई है कांग्रेस?](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Himachal-Congress2-2025-02-54a0f89f748e2ceffb0a68ad56d08fb9.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
हिमाचल की कांग्रेस सरकार में मंत्री चंद्र कुमार.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस मुख्यालय में 100 दिन से सन्नाटा पसरा है.
- हिमाचल कांग्रेस का संगठन पैरालाइज्ड हो गया है.
- नई कार्यकारिणी की घोषणा दिल्ली चुनावों के बाद होगी.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 100 दिन से कांग्रेस मुख्यालय में एक तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां पर आम दिनों की तरह कोई चहल पहल नहीं है. 3 महीने पहले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी और संगठन भंग कर दिया गया था. केवल अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की ही कुर्सी बची थी. हालांकि, अब तक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अपने नए सगंठन का चुनाव नहीं कर पाई है और अब पार्टी के नेता ही आवाज उठाने लग गए हैं. सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने बड़ा बयान दिया है.
सुक्खू सरकार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि जब चुनाव सिर पर आ जाता है तो कांग्रेस उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारती है. किसी के भी सिर टिकट बांध दिए जाते हैं और कहा जाता है कि जाओ चुनाव लड़ लो. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस का संगठन मजबूत नहीं है. हिमाचल में कांग्रेस संगठन पैरालाइज्ड हो गया है. दोबारा चुनाव के लिए ना कोई आदेश आया है और ना ही कुछ हुआ है. इन चीजों को हमें गंभीरता से लेना चाहिए. संगठन और सरकार को साथ-साथ चलना चाहिए. गौरतलब है कि अक्सर सुक्खू गुट और प्रतिभा सिंह गुट के बीच तकरार देखने को मिलती रहती है. प्रतिभा सिंह सगंठन के लोगों को एडजेस्ट करने की बात कहती रहती हैं. उधर, कांग्रेस आलाकमान ने बीते साल 6 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष को छोड़ प्रदेश की कार्यकारिणी समेत जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया था. उसके बाद से अब तक किसी एक पदाधिकारी तक की नियुक्ति नहीं हो पाई है.
25 जनवरी 2025 को न्यूज18 से बातचीत में कांग्रेस के पूर्व महासचिव यशवंत छाजटा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की थी. एआईसीसी सचिव चेनत चौहान और विदित चौधरी को इसका जिम्मा सौंपा गया है. इन कॉर्डिनेटर्स ने सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर नेताओं और आम कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया है. वीरवार को कॉर्डिनेटर सिरमौर के दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि सह प्रभारी जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगें. इस रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम समेत आला नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में चर्चा के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बैठक के आयोजन में अभी समय लगेगा क्योंकि सीएम शीतकालीन प्रवास पर कांगड़ा के दौरे पर हैं, उसके बाद उन्हें दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए भी जाना है. दिल्ली चुनावों के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
कांग्रेस में गुटबाजी और कार्यकारिणी में स्थान को लेकर चल रही लॉबिंग को लेकर छाजटा ने कहा कि न ही संगठन और न ही सरकार में किसी तरह की गुटबाजी है. संगठन और सरकार में भी पूरे तालमेल के साथ चल रही है, पार्टी में हर नेता और कार्यकर्ता का हक है कि वो संगठन में अपने स्थान के लिए बात रखने का अधिकार रखता है, इसे लॉबिंग नहीं कहा जा सकता है. कार्यकारिणी न बनने से संगठन के कार्य प्रभावित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एआईसीसी की ओर से जितने कार्यक्रम आते हैं वो किए जा रहे हैं, बेशक कार्यकारिणी भंग है लेकिन संगठन के लोग पूरी तरह से सक्रिय हैं.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
February 12, 2025, 11:00 IST