Himachal Rain: दिल्ली-हरियाणा और पंजाब झुलसे, हिमाचल पर महेरबान हुए इंद्रदेव, बारिश से दिल हुआ ‘गार्डन-गार्डन’


शिमला. हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के शिमला, मंडी, धर्मशाला, पालमपुर सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई है. बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है. फिलहाल, अगले पांच दिन में हिमाचल में बारिश के आसार नहीं है और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. ऊना में गुरुवार को सबसे अधिक 43 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.

मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने दोपहर बाद बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन में बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासुर, मंडी, शिमला, सोलन, सहित कुछ अन्य जिलों में बारिश हुई है. हमीरपुर के सुजानपुर में 6 एमएम, सुंदरनगर में 3 एमएम, पालमपुर में 3.2, बिलासपुर में 3 एमएमं बरसात दर्ज की गई है. इसी तरह शिमला शहर में भी दोपहर को बारिश हुई है.मंडी जिले के धर्मपुर की मंडप उपतहसील में सुबह सुबह बारिश हुई. बारिश से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

मैदानों में गर्मी हिमाचल को मिली राहत

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भंयकर गर्मी पड़ रही है. हरियाणा के सिरसा में पारा 47 डिग्री दर्ज किया गया है. पंजाब और दिल्ली का हाल भी कुछ ऐसा ही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इंद्रदेव मेहरबान हुए और गुरुवार को बारिश हुई. हिमाचल में ऊना में सबसे अधिक 43 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. हालांकि, शिमला और मनाली में अधिकतम पारा 30 डिग्री से नीचे है. ईरान से आ रही हवाओं के चलते ऐसा हुआ है और पश्चिमी विक्षाभ सक्रिय हुआ. हिमाचल प्रदेश में आने वाले पांच दिन तक अब बारिश के आसार नहीं हैं.मौसम विभाग ने हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है.

सैलानियों का लगा जमावड़ा

गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानियों का जमावड़ा हिमाचल प्रदेश में लग रहा है. खासकर मनाली से आगे लाहौल घाटी में सैलानी पहुंच रहे हैं. कोकसर से आगे ग्राम्फू तक सैलानी जा रहे हैं और यहां पर काफी भीड़ देखी जा रही है. लाहौल स्पीति में पारा 21 डिग्री के करीब है. इधर, लेह मनाली हाईवे पर सशर्त आवाजाही जारी है.

Tags: Heavy rain alert, Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, IMD forecast, Mausam News, Shimla News Today, Shimla Tourism



Source link

x