Himachal Samosa Kand: ‘मैं तो समोसा खाता नहीं…’, समोसा कांड पर हंसते हुए बोले CM सुक्खू, फिर BJP पर मढ़ा पूरा दोष
शिमला. हिमाचल प्रदेश में समोसा कांड (Himachal Samosa Kand) पर फजीहत होने के बाद अब सुक्खू सरकार (Sukhu Sarkar) सफाई दे रही है. दिल्ली में सीएम सुक्खू शुक्रवार को लगातार इस मसले पर सफाई देते नजर आए. डीजीपी सीआईडी (DGP CID) ने भी सफाई दी और देर शाम को सीआईडी की तरफ से पूरे मामले में एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई.
दिल्ली में सीएम सुक्खू ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, ”मैं तो समोसे खाता नहीं हूं, मुझे हेल्थ इश्यू है”. इससे पहले, सीएम सुक्खू ने कहा था कि यह मिस-बिहेव का मामला है, जबकि समोसे को लेकर खबर चलाई जा रही है. सीएम सुक्खू ने यहां तक कहा कि यह विफक्ष की साजिश है. क्योंकि हमारे फिर से 40 विधायक हो गए हैं और जब से ऑपरेशन लोट्स नाकाम हुआ है, तब से दिल्ली में ज्यादा चर्चा है.
पुलिस महानिदेशक
राज्य गुप्तचर विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला
इस कार्यालय के ध्यान में आया है कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक / प्रिंट और सोशल मीडिया पर राज्य गुप्तचर विभाग के आंतरिक मामले से के सम्बन्ध मे समाचार / पोस्ट शेयर की जा रही है. दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को, हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने 1930 हैल्पलाईन डाटा सेंटर के उद्घाटन और राज्य गुप्तचर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के लिए राज्य गुप्तचर विभाग कार्यालय का दौरा किया। इसके सफल उद्घाटन और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, दौरे के बारे में पुलिस महानिदेशक राज्य गुप्तचर विभाग के कार्यालय में एक डीब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया था। इस सत्र के दौरान एक अधिकारी ने जलपान प्रबन्धों विशेष रूप से पर्यटन विभाग एवं बाहर से लाई गई खाद्य सामग्री की तरफ ध्यान दिलाया। उसमें यह बात संज्ञान में आयी कि माननीय मुख्यमंत्री जी को कुछ खाद्य सामग्री नहीं परोसी गयी। जिसपर गुप्तचर विभाग के पुलिस महानिदेशक ने यह पता लगाना चाहा कि वे खाने योग्य चीजें भोजन की सूची से कैसे गायब हो गईं। गुप्तचर विभाग हिमाचल प्रदेश का एक अनुशासित संगठन है और यह राज्य गुप्तचर विभाग का आंतरिक मामला है, और इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.
दिनांक :- 08.11.2024
मीडिया अधिकारी,
राज्य गुप्तचर विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला- 9
सुक्खू का जयराम ठाकुर ने दिया जवाब
हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि समोसा विपक्ष ने तो खाया नहीं.पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समोसा खाने को लेकर हुई जांच के बाद आई रिपोर्ट में इसे सरकार विरोधी गतिविधि बताया गया है. यह सिर्फ हास्यास्पद है. यदि समोसे विपक्ष ने खाए होते तब भी इस बात को मानते कि यह सरकार विरोधी गतिविधि है, लेकिन विपक्ष के पास न तो समोसे पहुंचे और न ही सरकार ने खिलाए. समोसे को जहां पहुंचना चाहिए था वहां पहुंच नहीं पाया और सरकार ने उस पर सीआईडी की जांच बैठा दी.
डीजीपी सीआईडी ने भी क्या कहा
इस समोसा कांड पर डीजीपी सीआईडी एसआर ओझा का शिमला में शुक्रवार को सारा दिन सफाई देने में निकल गया. डीजीपी ने कहा कि सीएम साहब को हेल्थ इश्यू हैं और वह ऐसी चीजें नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है.यह सीआईडी का इंटरनल मैटर है, जिसकी जांच हुई है. हालांकि, जांच के आदेश नहीं दिए गए थे और ना ही कोई नोटिस सर्व किया गया है. उन्होंने मीडिया से करबद्ध अपील की कि इस मुद्दे को और ना उछाला जाए.
सीएम को गेस्ट्रो की दिक्कत
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को गेस्ट्रो की दिक्कत है. इस कारण वह 21 सितंबर को भी वह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें पेट दर्दी की शिकायत थी. वहीं, इससे पहले भी सुक्खू को पेट में दर्द हुआ था तो वह दिल्ली में एक सप्ताह तक एम्स में भर्ती रहे थे. उसके बाद से ही उन्हें तली हुई चीजें ना खाने की सलाह डॉक्टरों की तरफ से दी गई है.
Tags: Himachal Pradesh News Today, Jairam Thakur, Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 10:48 IST