Hindi Diwas 2023 Most Spoken Language In The World Hindi Bengali And Urdu In Top 20 List


Hindi Diwas 2023: दुनियाभर में कई भाषाएं बोली जाती हैं. अलग-अलग देशों के लोग इन भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा भी नहीं है कि एक देश में सिर्फ एक ही भाषा बोली जाती है, देशों में कई अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग रहते हैं. हिंदी भी दुनियाभर की उन भाषाओं में शामिल है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में हिंदी बोली जाती है. हिंदी दिवस के मौके पर जानते हैं कि दुनियाभर के देशों में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है और हिंदी कौन से पायदान पर है…

सबसे ज्यादा बोली जाती है ये भाषा
वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के मुताबिक दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी है. दुनिया के करीब 113 करोड़ लोग इस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद चीन में बोली जाने वाली भाषा मैंड्रेन दूसरे नंबर पर है. इस भाषा का इस्तेमाल दुनियाभर में करीब 111 करोड़ लोग करते हैं. चीन के अलावा दुनिया के कई देशों में इस भाषा का इस्तेमाल होता है. 

तीसरे नंबर पर आती है हिंदी
इसके बाद तीसरे नंबर पर हिंदी भाषा आती है, जिसे दुनियाभर में करीब 61 करोड़ से ज्यादा लोग बोलते हैं. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और कई देशों में हिंदी बोली जाती है. चौथे नंबर पर स्पेनिस भाषा आती है, जिसे करीब 53 करोड़ लोग बोलते हैं. वहीं पांचवें नंबर पर फ्रेंच भाषा है, जिसे 28 करोड़ लोग बोलते हैं. खास बात ये है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में 6 भारतीय भाषाएं हैं. लिस्ट में सातवें नंबर पर बंगाली है, जिसे दुनियाभर में 26 करोड़ लोग बोलते हैं. इसके अलावा उर्दू, तेलगू और मराठी जैसी भाषाएं भी दुनियाभर में बोली जाती हैं. डेटाबेस के मुताबिक उर्दू बोलने वाले लोगों की दुनियाभर में कुल संख्या करीब 11 करोड़ से ज्यादा है. ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं की लिस्ट में 17वें नंबर पर आती है.

ये भी पढ़ें – किम जोंग उन क्यों पहनते हैं चौड़ी पैंट? बहुत कम लोग जानते हैं इसके पीछे की कहानी



Source link

x