Hindi News How Did The Digital Gang Rape Of A 16 Year Old Girl Happen In The Metaverse What Is This
दुनिया में रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे लेकर आमजन से लेकर सरकारें तक चिंतित हैं. महिलाओं के प्रति बढ़ रही रेप की घटनाओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच अब मेटावर्स में वर्चुअल रियालिटी गेम में गैंगरेप का एक मामला सामने आया है, जिसे सुनते ही हर कोई हैरान है. दरअसल ब्रिटेन में एक लड़की ने पुलिस के पास वर्चुअल गैंगरेप का एक मामला दर्ज करवाया है. लड़की के अनुसार वो डिजिटल वर्ल्ड में वीआर हेडसेट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन अवतार के जरिए लोगों से कनेक्ट कर गेम खेल रही थी. उसी समय 6 अवतारों ने उसे घेर लिया और कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया.
क्या होती है मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया?
दरअसल इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपना वर्चुअल अवतार बना सकता है. इसे एक तरह से वर्चुअल दुनिया में यूजर का शरीर माना जाता है. होता तो ये एनिमेशन है लेकिन बिल्कुल अलली लगता है. इसके बाद यूजर वीआर हेडसेट पहनता है और वर्चुअल दुनिया में पहुंच जाता है. वर्चुअल दुनिया में इसी के जरिए लोग एक-दूसरे की पहचान करते हैं और इसी के जरिए लोगों की दोस्ती या दुश्मनी भी हो जाती है. हालांकि इसमें किसी तरह का फिजिकल नुकसान तो नहीं पहुंचता लेकिन व्यक्ति के वर्चुअल अवतार को टार्चर करने या उसका शोषण करने पर उसकी असल जिंदगी में आहत होती हैं.
क्या होता है वर्चुअल रेप?
इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया में रेप जैसा गंभीर अपराध हाल ही में सुनने को मिला है. वर्चुअल दुनिया से जुड़ा व्यक्ति जब वीआर हेडसेट लगाता है तो उसे वो सभी चीजें आभास होती हैं जैसे वो सभी असली हों. कानूनी तौर पर इसकी कोई सटीक परिभाषा तो नहीं है लेकिन आभासी दुनिया में कोई शख्स आकर यदि यूजर को जबरन छुए तो ये यौन शोषण की श्रेणी में आता है. इसी तरह व्यक्ति के साथ दुष्कर्म होनी की घटना भी है. इससे पीड़ित शारीरिक रूप से तो नहीं लेकिन मानसिक रूप से जरूर परेशान होता है. कई बार तो इसके चलते पीड़ित लंबे समय के लिए ट्रॉमा में भी चला जाता है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के नीचे बनाई गई है खास चट्टान, जिससे कई गुना बढ़ जाएगी मजबूती
यह भी पढ़ें: