Hindu Swabhiman Yatra: करौली में हुआ विशाल हिंदू स्वाभिमान यात्रा का आगाज, साझा एकता के लिए निकाली गई रैली
करौली. राजस्थान की धर्मनगरी करौली से हिंदू स्वाभिमान यात्रा का आगाज पूरे राजस्थान के लिए हो गया है. करौली के इतिहास की सबसे बड़ी यात्रा माने जाने वाली यह हिंदू स्वाभिमान यात्रा अब राजस्थान के हर शहर और हर कोने में निकलने वाली है. जिसकी शुरुआत राजस्थान की धर्म नगरी करौली से मंगलवार को विशाल यात्रा के निकलने के साथ हो चुकी है. हिंदू स्वाभिमान यात्रा करौली की सबसे ऐतिहासिक यात्राओं में से एक रही है. जिस दिन करौली में इस यात्रा का आयोजन हुआ उस दिन इस यात्रा में 11000 से ज्यादा महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर पंक्तिबद्ध रूप से चल रही थी.
धार्मिक झांकियों से सज गया शहर
यह यात्रा इतनी आकर्षक थी कि करौली में इसका जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत भी हुआ. इसके अलावा जिस दिन यह यात्रा करौली में निकली उस दिन शहर के बाजार भी पूरी तरह से यात्रा के स्वागत के लिए बंद नजर आए थे. हिंदू स्वाभिमान यात्रा में मंगलवार के दिन कई धार्मिक झांकियां और महापुरुषों की सजीव झांकियां भी सजाई गई थी.
‘साधारण नहीं है ये यात्रा’
यह यात्रा करौली में सनातन महाराज के सानिध्य में निकाली गई थी. सनातन महाराज का कहना है कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा कोई सर्व साधारण यात्रा नहीं है. यह हिन्दुओं के स्वान की यात्रा है जो लवजिहाद, वक्फबोर्ड और लैंडजिहाद के खिलाफ है. उनका कहना है कि हिंदुओं के ऊपर बांग्लादेश में जो अत्याचार हो रहे है उसके खिलाफ हमारी यह यात्रा हैं.
स्वाभिमान, अस्तित्व, मान और धर्म की है यात्रा
सनातन महाराज का कहना है कि यह यात्रा कोई सर्वसाधारण यात्रा नहीं है. हिंदू स्वाभिमान यात्रा हिंदुओं के स्वाभिमान, अस्तित्व, मान और धर्म की यात्रा है. उनका कहना है कि इस यात्रा का आगाज धर्म नगरी करौली से हो चुका है और अब यह यात्रा हिंदुओं को जागृत करने के उद्देश्य से राजस्थान के हर कोने, हर शहर और हर विधानसभा क्षेत्र में उल्लास के साथ निकाली जाएंगी.
Tags: Hindu Mahasabha, Hindu Organization, Karauli news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 23:46 IST