Hindustan Copper Limiteds Mine Lift Accident In Khetri Rajasthan More Than A Dozen Trapped – राजस्थान : कॉपर खदान में रस्सी टूटने से 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, 13 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
नई दिल्ली:
राजस्थान के नीमकाथाना में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) की कोलिहान खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है. खदान की लिफ्ट मशीन का रस्सा टूटने के कारण हुए दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. लिफ्ट पर 13-14 लोगों के चढ़े होने की सूचना है. करीब 1875 फीट निचे जाकर लिफ्ट के गिरने की जानकारी मिली है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी है. आसपास की सभी एम्बुलेंसों को मौके पर बुलाया गया है. डॉक्टरों की टीम भी तैयार कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्रभावित लोगों में सभी केसीसी के आला अधिकारी बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
मशीन के पुराने होने की वजह से हुआ हादसा!
घटना के कारणों को लेकर बताया जा रहा है कि मशीन पुराने हो गए थे. इस कारण यह हादसा हुआ है. कोलकाता से विजिलेंस की टीम थी लिफ्ट में मौजूद थी. टीम जांच करने के लिए पहुंची थी. गौरतलब है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है. केसीसी अस्पताल में चिकित्सकों की टीम अलर्ट मोड पर रखा गया है. आसपास के अस्पतालों से भी चिकित्सक व स्टाफ को बुलाया गया है.
माइंस में सोमवार से चल रहा था जांच
रिपोर्ट के अनुसार माइंस में सोमवाल से निरीक्षण का काम चल रहा था. आज शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी. रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई. जिसके बाद करीब 14 लोग खदान में फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें-: