Holi Skin Care Tips By Expert Holi Par Twacha Ka Kaise Dhyan Rakhen – होली पर ऑयली स्किन वाले इस तरह से रखें अपनी त्वचा का ध्यान, फिर कभी नहीं खराब होगा चेहरा


होली पर ऑयली स्किन वाले इस तरह से रखें अपनी त्वचा का ध्यान, फिर कभी नहीं खराब होगा चेहरा

Skincare for holi : चेहरे को रंगों के प्रभाव से इस तरह से बचाइए.

Skincare for holi : होली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है ऐसे में आपको धूमधाम से त्योहार मनाने के साथ-साथ अपनी सेहत और स्किन का ख्याल रखना भी जरूरी है. आजकल मुनाफे के लिए दुकानदार कैमिकल भरे रंगों को बेचते हैं. ऐसे में अपनी स्किन को बचाए रखना आपकी जिम्मेदारी है. वहीं ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि जरा सी भी लापरवाही से चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं. ऐसे में होली के त्‍योहार पर बिना रंग खेले कैसे मजा आएगा, मगर ऑयली स्किन (holi skin care tips) पर जब केमिकल युक्त रंग लगेंगे तो पिंपल होने का खतरा भी बढ़ जाएगा. ऐसे में आपको अपने प्री और पोस्ट स्किन केयर में कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऑयली स्किन पर अगर रंग चिपक जाता है, तो यह स्किन पोर्स के अंदर चला जाता है और इससे स्किन के डैमेज होने और पिंपल्स होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि जब आप होली के रंग खेल रही हों, तब आपके पोर्स ओपन न हों.

होली के बाद रंगों के दाग-धब्बे घर से ऐसे छुड़ाए, बस चाहिए बेकिंग सोडा और नींबू

Latest and Breaking News on NDTV

ऑयली स्किन प्री-होली केयर टिप्‍स | Before holi care tips


1. फेस को क्लीन करने के बाद आप चेहरे पर खीरे और गुलाब जल का फेस पैक लगा सकती हैं इससे फेस क्लीनिंग के बाद जो स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं.

2. इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बिना सनस्क्रीन के धूप में नहीं जाना है. सनस्क्रीन भी त्‍वचा के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होता है. इससे आपके स्किन पोर्स के अंदर रंग में मिला केमिकल जाने की संभावनाएं कम हो जाती हैं.

3. इसके अलावा आप अगर मेकअप कर रही हैं, तो वाटरप्रूफ मेकअप करें यह आपकी स्किन पर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. कोशिश करें कि आप अच्‍छी क्‍वालिटी के ही मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.

Latest and Breaking News on NDTV

ऑयली स्किन पोस्‍ट-होली केयर टिप्‍स  | After holi tips

1. होली के रंग खेलने के बाद आपको चेहरे पर भूल से भी स्टिम नहीं लेनी है. ऐसा करने से स्किन पर चिपके रंग  केमिकल के साथ स्किन में पेनिट्रेट हो जाते हैं. इससे  पिंपल्स के निकलने की संभावना बढ़ जाती है. हां, आप चेहरे की लाइट मसाज जरूर कर सकती हैं.

2. अगर डे होली पार्टी में शामिल हुई हैं और धूप के कारण त्‍वचा बहुत ज्यादा टैन हो रही है, तो आपको कॉफी पाउडर में नींबू का रस मिक्स करके चेहरे को ठीक से साफ करना चाहिए, ऐसा करने से डेड स्किन रिमूव होती है और टैनिंग भी कम हो जाती है. 

3.  रंग खेलने के बाद अगर आपकी त्‍वचा डल हो गई है, तो आपको नारियल के पानी से चेहरे की मसाज करनी चाहिए और कुछ देर के लिए उसे लगा रहने देना चाहिए, ऐसा करने से आपकी स्किन में चमक आ जाएगी.

एक्सपर्ट Bharti Taneja से जानिए Holi पर स्किन और बालों का कैसे रखें ख्याल



Source link

x