Holi Special Bhojpuri Song Devra Ke Rang ft Nikita Bhardwaj and sung by Goldi Yadav watch it


Bhojpuri Song Devra Ke Rang: आज यानी 25 फरवरी को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर एक नया गाना रिलीज किया गया है. गोल्डी यादव की आवाज और निकिता भारद्वाज का अंदाज में ‘देवरा के रंग’ रिलीज हुआ है जिसे कुछ ही घंटे में लाखों लोगों ने देख लिया है. होली के समय इस गाने की खूब धूम होने वाली है और इसमें निकिता भारद्वाज का ग्लैमर अंदाज भी आपको देखने को मिलेगा. होली पर बना नया भोजपुरी गाना ‘देवरा के रंग’ ऑडियंस के बीच आ गया है जिसमें मस्ती और धमाल भरपूर है.

‘देवरा के रंग’ गाने को बहुत सुरीली आवाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. कम उम्र में इतनी शानदार व मन मोहक गायकी सबको चौंका दिया है. उनके गाने जो भी रिलीज हो रहे हैं, वह सब कमाल के लग रहे हैं. इस होली गीत में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अपनी अदा, नजाकत और डांस मूमेंट से सबका दिल चुरा लिया है. चलिए आपको इस गाने को सुनाने के साथ-साथ इसके बारे में कुछ बातें बताते हैं.

‘देवरा के रंग’ भोजपुरी गाना रिलीज

एक्ट्रेस निकिता भरद्वाज इस गाने में खूब गर्दा उड़ा रही हैं. यह वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने का बोल बहुत प्यारा है. इसमें नायिका अपनी सखियों से होली खेलने में हुए बवाल को बयां कर रही है. पहले सुनें ये गीत-

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘देवरा के रंग’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस होली गीत को सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज सुनकर मन मुग्ध हो जाता है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अपनी मोहक अदा से होली के रंग में सराबोर होकर सबको दीवाना बना रही है. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने दिया है.

वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता,डिजाइनर बादशाह खान हैं. पीआरओ ब्रजेश मेहर, मिक्स मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. इस गाने को 25 फरवरी की सुबह रिलीज किया गया है और खबर लिखे जाने तक 1,35,983 लोगों ने देख लिया है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के पास हैं 17 मोबाइल फोन, फिर भी अपने जिगरी यार से नहीं करते बात, दोस्त ने किया खुलासा



Source link

x