Holiday Special Trains: बर्फबारी की चाह, कूल-कूल मौसम..शिमला के लिए शुरू हुई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन…जानें-शेड्यूल



WhatsApp Image 2024 12 19 at 9.24.29 PM 2024 12 470c3a65355b4d06a08e061863ff6c16 Holiday Special Trains: बर्फबारी की चाह, कूल-कूल मौसम..शिमला के लिए शुरू हुई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन...जानें-शेड्यूल

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कालका शिमला हैरिटेज ट्रक पर भारतीय रेलवे ने हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू की है. पहाड़ों की रानी शिमला में टूरिस्ट सीजन को देखते हुए यह ट्रेन शुरू की गई है. शुक्रवार को इस हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का आगाज हुआ और यह शिमला पहुंची.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कालका रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शिमला के लिए शुरू हुई है. 20 से 28 फरवरी तक विशेष रूप से पर्यटकों के लिए इस ट्रेन सेवा का संचालन होगा. ट्रेनों में ऑक्यूपैंसी बढ़ने पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रबंधन ने यह हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया हैय

रेलवे प्रबंधन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन संख्या 52443 सुबह 8.05 बजे कालका से रवाना के लिए रवाना हुई और दोपहर 1.35 बजे शिमला पहुंची.  यह ट्रेन कालका से रवाना होने के बाद यह ट्रेन धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट, समरहिल में निर्धारित समय के लिए रुकने के बाद शिमला में पहुंची. शाम को 4 बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन शिमला से रवाना होगी और समरहिल, कंडाघाट, सोलन, बड़ोग, धर्मपुर में ठहराव करते हुए रात 9.45 बजे कालका पहुंचेगी.

पहाड़ों की रानी शिमला में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और कालका से शिमला टॉय ट्रेन में सफर कर रहे हैं और इससे ट्रेनों में ऑक्यूपेंसी लगभग फुल चल रही है. अधिकांश ट्रेनें 100 प्रतिशत फुल हैं. इसके साथ ही एडवांस बुकिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है और स्थिति यह है कि ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. बड़ी संख्या में टूरिस्ट बर्फबारी की चाह में भी शिमला आ रहे हैं. मौसम विभाग ने 23 दिसंबर के बाद मौसम बदलने के आसार जताए हैं. अहम बात है कि इस बार शिमला सहित अन्य हिल स्टेशन में क्रिसमस और न्यू ईयर में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं और यही कारण है कि पर्यटकों का रुझान शिमला और मनाली की तरफ बढ़ा है. गौरतलब है कि कालका शिमला रेलवाइन 115 साल पुराना ट्रेक है.

Tags: Himachal Tourist, Indian Railway news, Indian Railway recruitment, Local Trains, Shimla News Today



Source link

x