Home Remedy For Migraine, Sir Dard Ka Gharelu Upay, Laung, Clove Powder, – Migraine हो या कोई और सिरदर्द मिनटों में छूमंतर कर देगा यह नुस्खा
Table of Contents
सिर दर्द के लिए पाउडर
पहला नुस्खा
इसको बनाने के लिए आपको 10 ग्राम सौंफ, धनिया और मिश्री चाहिए. इन तीनों चीजों को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लीजिए, फिर इन्हें 1-1 ग्राम दिन में 3 बार खा लीजिए पानी के साथ. इससे एक हफ्ते के अंदर माइग्रेन हो या कोई और दर्द आपको आराम मिल जाएगा.
दूसरा नुस्खा
आपको लौंग पाउडर (cloves powder in headache) लेना है और उसे एक गिलास गुनगुने पानी में एक रात के लिए डालकर रख देना है फिर सुबह उठकर पीना है. इससे आपका पुराना सिर दर्द भी छूमंतर हो जाएगा. तो आज ही आप इस नुस्खे को अपना लीजिए.
माइग्रेन का कारण
कैफीन का ज्यादा सेवन, लेडीज में पीरियड के समय या बर्थ कंट्रोल पिल्स खाने से, हार्मोनस बदलाव, नींद ना पूरी करना, मील स्किप करना, धूम्रपान करने या धुएं के संपर्क में आने, बहुत ज्यादा तनाव, चिंता और गंध या इत्र की महक से माइग्रेन का दर्द उभरता है.
माइग्रेन ट्रिगर करने वाले फूड
चॉकलेट, डेयरी प्रोडक्ट, नींद के पैटर्न में बदलाव, लीवर, अंजीर और कुछ फलियां,एवोकाडो, केला, खट्टे फल, बेकन, हॉट डॉग, सलामी, क्योर्ड मीट, प्याज.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
जान्हवी-वरुण ने बवाल के “असली प्रोड्यूसर” को किया इंट्रोड्यूस
Featured Video Of The Day
ट्राइ-सर्विसेज महिला मोटरसाइकिल रैली पहुंची जम्मू, कारगिल युद्ध के नायकों का किया सम्मान