Honda To Launch 5 New SUVs By 2030


होंडा की 2030 तक भारत में पांच नई एसयूवी उतारने की योजना

होंडा का नए एसयूवी के बाजार में उतरने का इरादा

नई दिल्ली:

जापान की वाहन कंपनी होंडा की भारत में 2030 तक एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल सहित पांच नई एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) पेश करने की योजना है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हम भारत में अपने को एक बार फिर आजमाना चाहते हैं. कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपनी वैश्विक मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट का अनावरण किया. यह वाहन हुंदै की क्रेटा, किआ की सेल्टोस और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को टक्कर देगा.

यह भी पढ़ें

एलिवेट का पूर्ण-इलेक्ट्रिक संस्करण तीन वर्ष के अंदर पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना एलिवेट को अगले कुछ माह में त्योहारी सीजन में उतारने की है. होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने बताया, “हमारी योजना 2030 तक एलिवेट समेत पांच एसयूवी उतारने की है. फिलहाल हमारी यही योजना है.”

होंडा एलिवेट के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. भारत में अभी कंपनी सेडान सिटी और अमेज बेचती है.



Source link

x