Honduras Jail 41 Women Burned To Death Know Everything About Riot
[ad_1]
Women’s Prison in Honduras: होंडुरास में एक महिला जेल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को जेल में 41 महिला कैदियों की मौत हो गई. दरअसल अवैध गतिविधियों को लेकर दो गिरोह के बीच हुई हिंसा में जलने से कैदियों की मौत हुई है. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है.
होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी के प्रवक्ता यूरी मोरा ने पूरी घटना को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अधिकांश पीड़ितों को जला दिया गया था. यूरी मोरा ने बताया है कि कुछ को गोली भी मार दी गई है.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी के प्रवक्ता यूरी मोरा ने कहा कि छब्बीस पीड़ितों को जलाकर मार डाला गया और उन्य को गोली मारी गई.
उन्होंने बताया कि घटना तेगुसीगाल्पा जो होंडुरास की राजधानी है वहां से लगभग 30 मील (50 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में तमारा जेल में हुई. जो महिला कैदी गंभीर रूप से घायल हैं उनका टेगुसिगल्पा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
देश की जेल प्रणाली की प्रमुख जुलिसा विलानुएवा ने पूरी घटना पर दुख जाहिर किया है और बताया है कि इस दंगे में शामिल संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि जेलों के अंदर अवैध गतिविधियों को रोकने कुछ दिन पहले से सख्त प्रयास शुरु कर दिए गए हैं. इसी कारण से ये दंगा हुआ है.
यहां आपको बता दें कि होंडुरास की जेल की स्थिति बद से बदतर है. यहां कैदियों की भीड़ है. साफ सफाई दूसरी समस्या है. अकसर यहां की जेलों से मारपीट की रिपोर्ट आती रहती है. साल 2019 में भी ऐसी ही एक सामूहिक हिंसा हुई थी जब 37 कैदियों की मौत हो गई थी. इसके बाद राष्ट्रपति हर्नांडेज़ ने जेलों को सैन्य नियंत्रण में डाल दिया. हालांकि इसके बाद भी घटनाएं रुकी नहीं.
[ad_2]
Source link