Hosteler Squeezing Oil From Vadai Internet Calls It Cholesterol Vada Watch Viral Video – वड़े से निकला भर-भर कर तेल, हॉस्टल के खाने की झलक देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग, बोले
हॉस्टल में रहते हुए बच्चों को घर और घरवालों की याद तो सताती ही हैं, इसके साथ ही घर के खाने की भी खूब याद आती है. हॉस्टल का खाना घर की तरह तो नहीं हो सकता, लेकिन एक इंस्टाग्राम यूजर ने जो वीडियो शेयर किया, उसे देखकर ऐसा लगता है कि होस्टेल का खाना बीमार जरूर बना सकता है. इंस्टाग्राम यूजर ने अपने हॉस्टल के खाने की एक झलक शेयर कर ऐसे ही हालातों को दिखाया है.
यह भी पढ़ें
तेल में वड़ा या वड़े में तेल
इंस्टाग्राम यूजर सुगंथ ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसके हॉस्टल मेस में परोसे जाने वाले साउथ इंडियन फूड की झलक दिखाई गई. नारियल की चटनी और सांभर के साथ तली हुई ‘वडाई’. क्लिप में सुगंथ को सांभर से भीगी हुई वड़ई (वड़ा) को अपने हाथ से दबाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सांभर के बजाय, वड़ई से जरूरत से अधिक मात्रा में तेल टपकता हुआ दिखाई दे रही है. वहीं सांभर और चटनी बहुत ज्यादा पानीदार दिख रहा हैं.
देखें तेल से भरी वड़ई का पूरा वीडियो
शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ढेरों लोगों ने कमेंट में अपने अनुभव भी शेयर किए हैं. एक कमेंट में लिखा था, ‘मेरी कंपनी के भोजन के साथ भी यही समस्या है.’ कई लोगों ने बताया कि, ऐसे खाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. जैसा कि एक यूजर ने लिखा, ‘दिल के दौरे से 99 मिस्ड कॉल.’ एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, ‘1 महीने तक इसी तरह वडा से तेल निकालते रहो, फिर आपके कमरे में एक तेल फैक्ट्री होगी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘कोलेस्ट्रॉल: मैं आ रहा हूं.’
ये Video भी देखें: Gujarat: Ahmedabad में पानी पूरी के साथ नया प्रयोग, सोने-चांदी की पन्नी में मिल रही पानी पूरी