House Explodes After Man Fires Flare Gun To Scare Off Police Executing A Search Warrant In US – अमेरिका: सर्च वारंट पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को देख संदिग्ध ने चलाई फ्लेयर गन, घर में हुआ विस्फोट
अमेरिका के एक इलाके में एक बड़ा विस्फोट हुआ है. अधिकारियों ने आज यानी मंगलवार को कहा कि सर्च वारंट मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर एक संदिग्ध ने फ्लेयर गन से गोली चलाई. यह घटना वाशिंगटन से पोटोमैक नदी के पार वर्जीनिया स्टेट में अर्लिंगटन के ब्लूमोंट इलाके में हुई. सरकार द्वारा वहां के निवासियों को सुरक्षित जगह पर आश्रय देने के लिए कहा गया है.
POLICE ACTIVITY: ACPD is in the 800 block of N. Burlington Street investigating a suspect who has discharged a flare gun from his residence. Expect continued police activity and avoid the area. pic.twitter.com/IGFF3D1Ed2
— ArlingtonCountyPD (@ArlingtonVaPD) December 5, 2023
यह भी पढ़ें
अधिकारियों ने बताया कि “जब पुलिस आवास पर सर्च वारंट के तहत कार्रवाई करने का प्रयास कर रही थी, तो संदिग्ध ने घर के अंदर कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद, एक विस्फोट हुआ.”
Video of the explosion. Hope everyone was out of the house#Arlington#ballston@ARLnowDOTcom@RealTimeNews10pic.twitter.com/JSZE7LkoTD
— c “” maj (@connormaj) December 5, 2023
आर्लिंगटन काउंटी पुलिस ने कहा कि अधिकारी विस्फोट की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. इलाके में पुलिस की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है. वहां जाने से बचें.