How is data based census done due to which New Zealand is in the headlines what is the preparation for it in India


New Zealand Data-Driven Census: दुनियाभर में जनगणना के लिए डोरटूडोर जाकर डाटा कलेक्ट करने की प्रोसेस अपनाई जाती रही है. जो बेहद खर्चीली और जटिल प्रक्रिया होती है. ऐसे में अब न्यूजीलैंड ने इस समस्या का बेहद सरल तोड़ खोज निकाला है. जिसे डेटा बेस्ड जनगणना नाम दिया गया है.

क्या होती है डेटा बेस्ड जनगणना?

दुनियाभर में पुराने तरीक़ों को भुलाकर किसी भी कार्य को करने के लिए सरल और नए तरीक़े अपनाए जा रहे हैं. जिसमें हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क पर ज़ोर दिया जा रहा है. इसी सोच के साथ न्यूज़ीलैंड ने अपने देश में जनगणना कराने का नया तरीक़ा खोज निकाला है. जिसे पायलट प्रोजेक्ट भी कहा जा रहा है.

दरअसल न्यूज़ीलैंड में 2028 में होने वाली जनगणना के लिए सरकार ने डोरटूडोर कैंपेन चलाने की बजाए प्रशासनिक डेटा इस्तेमाल करने का तरीक़ा अपनाया है.

कैसे होगा डेटा बेस्ड जनगणना का काम?

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, न्यूज़ीलैंड में इस बार सेंसस कराने के लिए विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी दफ्तरों, संस्थाओं और संगठनों के डाटा की मदद ली जाएगी. जिसमें देश के बैंकिंग डिपार्टमेंट, हेल्थ डिपार्टमेंट, न्याय विभाग, निर्वाचन आयोग, परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, इनकम टैक्स विभाग, कॉमर्स डिपार्टमेंट के अधिकारिक आंकड़ों की मदद ली जाएगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में हुई जनगणना में ऐसे डेटा की मदद ली गई थी. उस फाइनल आंकड़ों में आंशिक त्रुटियों के लिए कुछ मार्जन होने की बात सामने आई थी. ऐसे में आने वाले समय में इसे बिना किसी गलती के करने की बात कही गई थी. इसके बाद अब 2028 के जनगणना के टारगेट को लेकर पूरा देश बड़े उत्साह से काम कर रहा है. जो दुनियाभर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. बता दें कि भारत सहित दुनिया के 140 देशों में सरकार जनगणना के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन अपनाती है. जो समय की बर्बादी के साथ बहुत खर्चीला भी होता है. ऐसे में आने वाले समय में भारत सरकार भी डेटा बेस जनगणना का फैसला ले सकता है.

यह भी पढ़ें: Bha Shoe Sizing System: अगले साल से भारत में नहीं मिलेंगे यूके-यूएस नंबर के जूते, चेक कर लीजिए किस भारतीय नंबर के शूज आपको आएंगे फिट



Source link

x