How many Chinese CCTV cameras installed in India know actual data in Hindi
जिन सीसीटीवी कैमरों को अपनी सिक्योरिटी के लिए लगाकर आप चैन की नींद सोते हैं, अगर उनकी हकीकत पता लग गई तो आपकी नींद वाकई उड़ जाएगी. क्या आपको पता है कि पूरे देश में कुल कितने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और इनमें कितने चीनी हैं? यकीन मानिए आंकड़ा जानकर आपके होश उड़ने तय हैं. आइए आपको पूरे मसले से रूबरू कराते हैं.
Table of Contents
देशभर में लगे हैं इतने कैमरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने हाल ही में दावा किया कि पूरे देश में करीब 20 लाख सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं. इनका मकसद आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है, लेकिन सिक्योरिटी के मकसद से लगे इन कैमरों की हकीकत आपके होश उड़ा सकती है.
दिल्ली में 1000 लोगों पर इतने कैमरे
आंकड़ों पर गौर करें तो देश की राजधानी दिल्ली में ही करीब 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इस हिसाब से दिल्ली में एक मील की दूरी पर कम से कम 1826 कैमरे लगे हैं. 1000 लोगों पर इनकी संख्या कम से कम 20 है.
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद क्या कोई आम इंसान भी सीधे हाईकोर्ट जा सकता है? जानें क्या हैं तुरंत सुनवाई के नियम
देश में लगे इतने कैमरे हैं चीनी
इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के एमडी योगेश मुद्रास के मुताबिक, देश में जिन 20 लाख सीसीटीवी कैमरों के लगे होने का दावा किया गया है, उनमें करीब 80 पर्सेंट कैमरे चीनी हैं. चीन की हरकतों को देखते हुए भारत सरकार ने अब इस क्षेत्र में भी सोचना शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर देश में सीसीटीवी कैमरों को बनाने और चीनी कैमरों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है. ऐसे में भारत सरकार ने चीन के सीसीटीवी उपकरणों के कई टेंडर नामंजूर कर दिए हैं. यह जानकारी उन्होंने प्रगति मैदान में आईएफएसईसी इंडिया के 17वें संस्करण में दी.
एआई ने बढ़ाया साइबर अटैक का खतरा
तकनीक की दुनिया में लगातार हो रहे बदलाव ने जिंदगी को काफी आसान किया है. इनमें से एक बदलाव एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी है, लेकिन इससे साइबर अटैक का खतरा भी बढ़ा है. यह कहना है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी (हेड क्वार्टर-2) एसके सिंह का. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ साल के दौरान सिक्योरिटी पर फोकस काफी ज्यादा बढ़ गया है. फेशियल रिकॉग्निशन, एआई बेस्ड डिटेक्शन, प्रीडिक्टिव एनालिसिस ने सिक्योरिटी सिस्टम को पूरी तरह चेंज कर दिया है. हालांकि, कई चुनौतियां भी सामने आई हैं. दरअसल, एआई की वजह से पासवर्ड लीक जैसे साइबर अटैक में भी इजाफा हुआ है. इस वक्त 35 पर्सेंट क्रिटिकल असेट्स पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है.
भारत में कितना है सीसीटीवी का मार्केट?
योगेश मुद्रेश के मुताबिक, देश की मेट्रो सिटीज में सिक्योरिटी के लिए लगातार नई तकनीक इस्तेमाल की जा रही है. वहीं, टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी सीसीटीवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. आंकड़ों पर गौर करें तो 2024 में भारत का सीसीटीवी मार्केट 3.98 बिलियन डॉलर का है. अनुमान जताया जा रहा है कि अगर इसमें 20.6 फीसदी की दर से इजाफा होता है तो यह मार्केट 2029 तक 10.17 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: दुबई नहीं यहां मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता सोना, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप