How many headlights are there in a flight know when these lights are used by pilot
वैश्विक स्तर पर आज के समय हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसका सबसे बड़ा कारण एयरलाइंस कंपनियों की बढ़ोत्तरी और दाम कम होना है. लेकिन बीते कुछ सालों में हवाई हादसों के बाद से ही आम इंसानों के मन फ्लाइट को लेकर तमाम सवाल आते हैं. जिसमें एक सवाल ये भी है कि फ्लाइट में कितनी हेडलाइट होती हैं और इनके खराब होने पर क्या होता है. आज हम आपको इसका जवाब देंगे.
Table of Contents
फ्लाइट से यात्रा करना आसान
आज के वक्त फ्लाइट से यात्रा करना आसान हो चुका है. यात्रियों के फ्लाइट से यात्रा करने के पीछे कि एक वजह ये भी है कि कई दिनों की यात्रा मात्र चंद घंटों में पूरी हो जाती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फ्लाइट में हेडलाइट कितनी होती है और पायलट को आसमान में रास्ता कैसे पता चलता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
फ्लाइट में कितने हेडलाइट?
अब सवाल ये है कि आखिर फ्लाइट में कितने हेडलाइट और उसके मोड होते हैं और उनके खराब होने पर क्या फ्लाइट रास्ता भटक जाता है. इसका जवाब है नहीं. आसमान में फ्लाइट के लाइट का कोई खास काम नहीं होता है. क्योंकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा फ्लाइट के पायलट को रास्ता बताया जाता है. इसके अलावा फ्लाइट में कई तरह के हेडलाइट भी होते हैं. जी हां, आपको सामने जो एक हेडलाइट दिखता है, उसमें कई अन्य लाइट भी लगी होती हैं. आइए जानते हैं कि कब किस लाइट का होता है इस्तेमाल.
टैक्सी लाइट
ये लाइट्स हवाई जहाज के टैक्सी मोड यानी जमीन पर दौड़ते हुए प्रयोग की जाती हैं. ये 150 वोल्ट्स की लाइट्स हवाई जहाज को रनवे देखने में मदद करती हैं. जैसे ही पायलट टैक्सी लाइट जलाता है तो रनवे पर लगीं लाइट्स चमक उठती हैं.
टेक ऑफ लाइट
टैक्सी लाइट के साथ ही टेक ऑफ लाइट भी लगी होती हैं और ये टैक्सी लाइट से ज्यादा चमकीली होती हैं. इन्हें हवाई जहाज के टेकऑफ के समय जलाया जाता है. टेक ऑफ लाइट टैक्सी लाइट से ज्यादा दूर तक रोशनी फेंकती हैं.
रनवे टर्न ऑफ लाइट
इन लाइट्स का एंगल और भी चौड़ा होता है. यह लाइट्स रनवे पर पायलट को पूरा रास्ता सही तरह से देखने में मदद करती हैं.
विंग स्कैन लाइट
हवाई जहाज के पंख की हिफाजत बहुत जरूरी है. इसीलिए टेक ऑफ के समय पर अँधेरे में भी हवाई जहाज की पूरी आकृति स्पष्ट समझ में आ सके, इन लाइट्स को लगाया जाता है. साथ ही बादलों के बीच से उड़ते हुए पायलट इन्हीं लाइट्स की मदद से यह देख पाता है कि कहीं पंखों पर बर्फ तो नहीं जमी है.
एंटी कोलिजन बीकन
जब हवाई जहाज जमीन पर रहता है तो उसकी साफ सफाई करने वाले क्रू के लिए ये लाइट्स लगाई जाती हैं. ये लाइटें हवाई जहाज के पहले इंजन के शुरू होने के साथ जलाई जाती हैं और आखिरी इंजन के बंद होने के साथ बंद होती हैं. जिससे ग्राउंड क्रू को पता चल सके की अब हवाई जहाज पूरी तरह से बंद हो गया है.
लैंडिंग लाइट
ये सफ़ेद रंग की बेहद चमकीली लाइट्स होती हैं. ये लैंडिंग के समय आसमान और रनवे को सफाई से देखने में मदद करती हैं. ये लाइट्स ऐसे रनवे के लिए भी इस्तेमाल होती हैं जहां पर लाइटिंग कम होती है.
पायलट को कैसे पता चलता है रास्ता?
अब अक्सर आम लोगों के मन में सवाल आता है कि पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है? बता दें कि पायलट को रास्ता दिखाने के लिए HSI यानी होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया जाता है. इसे देखकर पायलट को बड़े ही आसानी से पता चल जाता है कि किस तरफ जाना है और किधर नहीं जाना है. इसके अलावा ये तकनीक पायलट के पास लगे स्क्रीन में एक रेखा की तरह रास्ता दिखाने का भी काम करते हैं. वहीं पायलट हमेशा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़े होते हैं, जहां उन्हें रास्ता पता चलता रहता है.
ये भी पढ़ें:क्या होता है आग के अलग-अलग रंगों का मतलब, जान लीजिए जवाब