How many people can be awarded Bharat Ratna in a year Know award money for bharat ratna
Bharat Ratna: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी भारत रत्न पाना किसी के लिए भी सबसे बड़े सम्मान की बात होती है. यह सम्मान कई क्षेत्रों में असाधारण और सर्वोच्च सेवा के लिए प्रदान किया जाता है. भारत रत्न राजनीति, कला, साहित्य, विज्ञान, लेखन, समाजसेवा जैसे कई क्षेत्रों में दिया जा सकता है. इसकी शुरुआत 2 जनवरी, 1954 को देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने की थी. देश का पहला भारत रत्न चक्रवर्ती राजगोपालचारी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकट रमन को दिया गया था.
हर साल 26 जनवरी को देश के राष्ट्रपति असाधारण सेवा के लिए नागरिकों को भारत रत्न प्रदान करते हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा भारत के राजपत्र में अधिसूचना जारी कर की जाती है. पिछले साल कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव व वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न प्रदान किया गया था. अब सवाल यह है कि एक साल में भारत सरकार कितने भारत रत्न प्रदान कर सकती है? क्या भारत रत्न के साथ किसी तरह की पुरस्कार राशि भी दी जाती है? भारत रत्न प्राप्त व्यक्ति को और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? आइए जानते हैं…
प्रधानमंत्री करते हैं सिफारिश
भारत रत्न की प्रक्रिया पद्म पुरस्कारों से बिल्कुल अलग होती है. भारत रत्न के लिए देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को व्यक्ति के नाम की सिफारिश करते हैं. हालांकि, एक साल में सिर्फ तीन ही नामों की सिफारिश की जा सकती है. यानी एक साल में तीन ही लोगों को भारत रत्न दिया जा सकता है. यह भी जरूरी नहीं कि हर साल भारत रत्न दिया ही जाए. हालांकि, बीते वर्ष भारत सरकार ने पहली बार पांच लोगों को भारत रत्न प्रदान किया था.
भारत रत्न के साथ मिलती है पुरस्कार राशि?
भारत रत्न देश का सबसे बड़ा सम्मान है. ऐसे में कई लोगों के मन में ख्याल आता है कि भारत रत्न के साथ सरकार की ओर से भारी भरकम सम्मान राशि भी प्रदान की जाती होगी. हालांकि, ऐसा नहीं है. भारत रत्न प्राप्त व्यक्ति को भारत सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया जाता है. इसके अलावा किसी प्रकार की धनराशि नहीं दी जाती है.
ये मिलती हैं सुविधाएं
भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. ऐसे व्यक्ति को रेलवे की ओर से मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है. वहीं कई अहम सरकारी कार्यक्रमों में भी ऐसे व्यक्तियों को न्योता दिया जाता है. वरीयता के क्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री राज्यपाल, पूर्व राष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, सीएम, पूर्व प्रधानमंत्री और संसद में विपक्ष के नेता के बाद भारत रत्न प्राप्त व्यक्ति को वरीयता दी जाती है. इसके अलावा राज्य सरकारें में कई सुविधाएं प्रदान करती हैं.