How many people die every year due to drinking alcohol in the world Indian government


पंजाब के सिंगरुर में पिछले दिनों शराब पीने से 21 लोगों की मौत की खबर आई थी. इसके अलावा पिछले दिनों परिहार, सिलवानी जैसे जिलों में भी शराब से मौत की घटनाएं सामने आई हैं. हर साल भारत में जहरीली शराब ढाई लाख लोगों की जान ले लेती है. हर शराब पीने वाले व्यक्ति को इसके दुष्परिणाम के बारे में पता होता है फिर भी लोग इसे पीने नहीं छोड़ते. ऐसे में चलिए जानते हैं कि हर साल दुनियाभर में शराब पीने से कितने लोग अपनी जान गवां देते हैं.

हर साल इतने लोगों की जान ले लेती है शराब

शराब पीने के चलते हर साल 30 लाख लोग अपनी जान गवां देते हैं. ये दुनियाभर में हो रही कुल मौतों का 5.3 प्रतिशत है. शराब की वजह से 200 प्रतिशत हेल्थ प्रॉब्लम्स जन्म ले सकती हैं. बावजूद इसके दुनिया में प्रति व्यक्ति शराब की खपत पुरुषों में 20 लीटर और महिलाओं में 7 लीटर है.

कैसे लगती है शराब की लत?

शराब की लत लाखों लोगों की जान ले लेती है, फिर सवाल ये उठता है कि आखिर इतना सब जानते हुए भी लोगों को इसकी लत क्यों लग जाती है? तो बता दें किसाइकोलॉजी टुडेकी एक अन्य रिसर्च में ये सामने आया है कि किसी भी आदत के बनने के लिए तीन जरूरी चीजें होती हैं, पहला संकेत, दूसरा दोहराव और तीसरा रिवॉर्ड. ये लत या आदत किसी भी तरह की हो सकती है. जैसे चाय की लत, शॉपिंग की लत, पोर्न की लत या फिर शराब पीने की लत.

शुरुआत में व्यक्ति शौकिया तौर पर शराब पीना शुरू करता है, उसके थोड़े समय बाद कभीकभी उनका मन शराब पीने का मन करने लगता है. उन्हें लगता है कि कभीकभी पीने से कोई नुकसान नहीं होगा और उनके दिलोदिमाग को रिवॉर्ड मिलेगा. यानी शराब पीने से उन्हें अच्छा महसूस होगा उनकी हर तरह की परेशानी खत्म हो जाएगी. इसके बाद ये चक्र लगातार चलता रहता है और शख्स को शराब की लत लग जाती है. इसके बाद उसे रोज शराब पीने की क्रेविंग होती रहती है.

शराब पीने के बाद शरीर में क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति शराब रेगुलर और ज्यादा मात्रा में पीना शुरू कर देता है तो उसके शरीर मेंटेट्रा हाइड्रो आइसोक्वीनोलिननाम का केमिकल बनने लगता है. इस केमिकल के जटिल नाम में उलझने की बजाय ये समझ लीजिए कि ये केमिकल न्यूरोट्रांसमिटर्स के जरिए बताता है कि शरीर को और अल्कोहल की आवश्यकता है, जिसके बाद चाहकर भी व्यक्ति शराब को छोड़ नहीं पाता और वो शराब की लत में फंस जाता है.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट, लाखों रुपये में मिलती है एक डिश



Source link

x