How much destruction would happen if all the nuclear weapons of India and Pakistan blasted simultaneously


भारत और पाकिस्तान दुनिया के दो महत्वपूर्ण और ताकतवर देश हैं. दोनों ही देशों के पास परमाणु शक्ति है. ये परमाणु शक्ति साल दर साल बढ़ रही है. कभी इस रेस में पाकिस्तान आगे रहता है तो कभी भारत.

2024 से पहले तक पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार थे, लेकिन जून 2024 में जब स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी सिपरी (SIPRI) की रिपोर्ट आई तब पता चला कि अब इस रेस में भारत आगे हो गया है.

अब सवाल उठता है कि आखिर उस वक्त दुनिया में कैसी तबाही मचेगी, जब इन दोनों देशों के परमाणु बम एक साथ ब्लास्ट हो जाएंगे. चलिए, आज इस खबर में इस काल्पनिक सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

भारत और पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या

स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी सिपरी (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त भारत के पास कुल 172 परमाणु हथियार हैं. जबकि, पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर वेपन हैं. यानी इन दोनों देशों के परमाणु हथियारों की संख्या में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं चीन की बात करें तो इस रिपोर्ट में चीन के पास कुल 500 न्यूक्लियर वॉरहेड होने की बात कही गई है.

अगर एक साथ ब्लास्ट हो गए परमाणु हथियार तब क्या होगा?

भारत और पाकिस्तान के परमाणु बम अगर एक साथ ब्लास्ट हो जाएं तो उससे कितनी तबाही मच सकती है, इसका अंदाजा आप हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु हमले से लगा सकते हैं.

आपको बता दें, 75 साल पहले 6 और 9 अगस्त को जब हिरोशिमा और नागासाकी पर अमरीका ने परमाणु बमों से हमला किया तो माना जाता है कि इस हमले में हिरोशिमा की 3,50,000 की आबादी में से करीब 1,40,000 लोग मारे गए थे. यानी लगभग आधी आबादी खत्म हे गई थी. वहीं दूसरी ओर, नागासाकी में करीब 74,000 लोग मारे गए थे.

यहां देखने वाली बात ये है कि इन दोनों शहरों में उस वक्त लोगों की आबादी इतनी ज्यादा नहीं थी, जितनी आज के वक्त पाकिस्तान और भारत के शहरों में है. अगर आज के समय में हिरोशिमा और नागासाकी जितने बड़े इलाके वाले भारत या पाकिस्तान के शहर में परमाणु बम फटता है तो मरने वालों की संख्या ऊपर बताई गई संख्या से कई गुना ज्यादा हो सकती है. सबसे बड़ी बात कि ये सिर्फ एक या दो परमाणु बम की तबाही होगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के पास कुल 342 परमाणु बम हैं. आप सोच सकते हैं अगर ये सभी एक साथ फटे तो कैसा मंजर होगा.

ये भी पढ़ें: क्या अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह पुतिन के पास भी होता है परमाणु हथियारों वाला ब्रीफकेस?



Source link

x