How much money will someone need for space tourism know how is the fare decided at present


Space Tourism Cost: भारत में घूमने के लिए आम आदमी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा या साउथ के किसी राज्य या अन्य जगहों पर जाता है. पैसे कुछ ज्यादा हो तो विदेश चला जाता है. इसके अलावा और कहीं जाने की सुविधा है भी नहीं है. लेकिन यह बात अब पुरानी हो चुकी है. अब अगर किसी के पास खूब पैसा है. 

तो वह विदेश ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष की सैर भी कर सकता है. दुनिया में अब स्पेस ट्रैवल भी मुमकिन हो चुका है. स्पेस ट्रैवल से मतलब वह स्पेस ट्रैवल नहीं जैसे एस्ट्रोनॉट जाते हैं. हम बात कर रहे हैं सिर्फ और सिर्फ घूमने के उद्देश्य से जाने को लेकर. अगर आप अंतरिक्ष में घूमने जाते हैं तो कितना खर्चा आता है. 

कैसे घूमते हैं स्पेस में ? 

पहले हम आपको बताते हैं कि आगे स्पेस ट्रैवल होता क्या है. सामान्य भाषा में बात करें तो. जिस प्रकार से आप किसी जगह घूमने जाते हैं. वैसे ही आप स्पेस में उसे देखने और घूमने जाते हैं. 1961 में पहली बार कोई इंसान स्पेस में गया था. वह थे तत्कालीन सोवियत संघ के यूरी गागरिन. एक बार जो सिलसिला शुरू हुआ तो फिर चलता ही गया. 

 और अब सिर्फ साइंटिस्ट ही नहीं बल्कि इंसान भी स्पेस में घूमने जा सकते हैं. साल 2001 में अमेरिकी बिजनेसमैन डेनिस टीटो स्पेस का टूर करने वाले पहले व्यक्ति थे. अब बहुत सी कंपनियां भी स्पेस टूरिज्म ऑर्गेनाइज करवा रही है. जहां आपको अंतरिक्ष में ले जाकर वहां के मनोरंजक दृश्य दिखाए जाते हैं. 

कितना आता है स्पेस ट्रैवल में खर्चा?

जाहिर सी बात है अगर आप पृथ्वी से बाहर जा रहे हैं तो इसमें तगड़ा खर्चा आएगा. यह खर्चा अलग-अलग चीजों को ध्यान में रखकर तय किया जाता है. दुनिया में अभी कुछ ही गिनी चुनी कंपनियां है जो अंतरिक्ष की यात्रा कराने में सक्षम है. किसी भी कंपनी की फ्लाइट का टिकट प्राइस  एग्जैक्ट तय नहीं है. एक अनुमान की बात करें तो रिचर्ड ब्रैन्सन की वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी जो उसे पर ट्रैवल के मामले में काफी आगे हैं उसकी टिकट 2 करोड रुपए से शुरू होती है.

तो वही अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन भी लोगों को स्पेस ट्रैवल करवाती है. लेकिन उसकी टिकट की प्राइस अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. अनुमान है कि यह करीब ढाई से 3 करोड़ तक के बीच में हो सकती है. साल 2021 में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने लोगों को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा था जिसका कुल खर्च 220 मिलियन डॉलर. यानी करीब 80 बिलियन भारतीय रुपए.  

यह भी पढ़ें: स्पेस में टूरिज्म का ट्रेंड बढ़ा, लेकिन वहां जाकर देखने को क्या-क्या मिलता है? पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट



Source link

x