How Sunita Williams struggles with loneliness on ISS know how NASA works on this


भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी वुच विल्मोर जून 2024 से स्पेस में फंसी हुई हैं. नासा के मुताबिक मार्च तक धरती पर उनकी वापसी संभव है. लेकिन सवाल ये है कि सुनीता विलियम्स और उनके साथ स्पेस में अपने अकेलेपन से कैसे जूझती हैं. वहीं इसके लिए नासा क्या करता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 

स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स?

सुनीता विलियम्स और उनके साथी वुच विल्मोर बीते साल जून में कुछ दिनों के लिए स्पेस मिशन पर गए थे. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. इस दौरान बीते 16 जनवरी गुरुवार को उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS पर स्पेस वॉक थी. स्पेस वॉक के दौरान उनके साथ उनके साथी एस्ट्रोनॉट निक हेग भी थे. सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट निक हेग ने स्पेस वॉक के दौरान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की मरम्मत का काम किया था. बता दें सुनीता विलियम्स और उनके साथी की यह स्पेसवॉक में तकरीबन 6:30 घंटे की थी.

कैसे करती हैं अकेलेपन को दूर

अब सवाल ये है कि सुनीता विलियम्स स्पेस में अकेलेपन को दूर करने के लिए क्या करती हैं. इसको लेकर सुनीता विलियम्स ने बताया था कि स्पेस में रिसर्च के अलावा खाली समय में वो धरती की तस्वीरें खींचती हैं. वहीं शरीर को दुरुस्त रखने के लिए एक्सरसाइज करती थी. इसके अलावा हर कुछ घंटे पर व्यायाम करना होता है. इसके अलावा वो स्पेस को लेकर कुछ नया रिसर्च करना होता है, जिसमें अंतरिक्षयात्री व्यस्त रहते हैं.

नासा अंतरिक्षयात्रियों की कैसे करता है मदद

अब सवाल ये है कि नासा अंतरिक्षयात्रियों के अकेलेपन को दूर करने के लिए उनकी मदद कैसे करता है? जानकारी के मुताबिक नासा स्पेस सेंटर हर समय का सही इस्तेमाल और कुछ नया खोजने का प्रयास करता है. जैसे अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और वुच विल्मोर स्पेस में लंबे समय से फंसे हुए हैं. इस दौरान नासा की टीम उनको वापस लाने के साथ कई नए प्रयोग भी कर रही है. इसके लिए अंतरिक्षयात्रियों को अलग-अलग टॉक्स दिया जाता है, जिसमें वह व्यस्त रहते हैं. इसके अलावा कई एक्टिविटी के जरिए भी नासा अपने अंतरिक्षयात्रियों को अकेलेपन से दूर रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें:क्रिकेटर रिंकू सिंह के पास ज्यादा पैसा है या सांसद प्रिया सरोज के पास, जानें दोनों में कौन ज्यादा रईस?



Source link

x