How To Apply Curd On Face For Glowing Skin, Dahi Face Packs – बस 2 चम्मच दही में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, चेहरे पर बिल्कुल फेशियल जैसा दिखने लगेगा निखार
Skin Care: दही को खानपान ही नहीं बल्कि त्वचा और बालों की देखरेख के लिए भी अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. चेहरे पर दही लगाने की बात करें तो दही स्किन टैनिंग, मैल और डेड स्किन सेल्स का सफाया कर चेहरे पर बेदाग निखार ले आता है. दही से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है और त्वचा को नमी भी मिल जाती है. इसे चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है और दही के फेस पैक्स (Curd Face Packs) बनाकर भी लगाए जा सकते हैं. यहां जानिए दही में क्या डालकर चेहरे पर लगाएं कि त्वचा ग्लोइंग (Glowing Skin) नजर आने लगे.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
निखरी त्वचा के लिए दही के फेस पैक्स | Curd Face Packs For Glowing Skin
दही और शहद
चेहरे पर दही और शहद को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. फेस पैक तैयार करने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच भरकर शहद मिला लें. इसे मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. स्किन चमक जाएगी और मुलायम बनेगी सो अलग.
World Milk Day 2023: आज विश्व दुग्ध दिवस पर जानिए रोजाना दूध पीने के 5 फायदे, सेहत रहती है दुरुस्त
दही और हल्दी
एक कटोरी में दही लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी (Haldi) मिला लें. हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण दही के साथ मिलकर टैनिंग को चेहरे से हटा देते हैं. इस फेस मास्क को 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं. चेहरे पर निखार तो नजर आएगा ही साथ ही पिंपल्स की दिक्कत दूर होगी सो अलग.
दही और ओट्स
बाजार के महंगे स्क्रब से बेहतर असर दिखा सकता है दही और ओट्स से बनाया गया फेस स्क्रब. दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे चेहरे, गले और गर्दन में हल्के हाथों से मलें और फिर धोकर छुड़ा लें. इस मिश्रण को फेस पैक की तरह भी लगाकर रखा जा सकता है.
दही और बेसन
बेसन से अलग-अलग तरह के पेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. बेसन (Besan) और दही को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनाइए और इसे चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लीजिए. चेहरे पर इसे तब तक लगाए रखें जबतक कि यह सूख ना जाए. धूप से चेहरे पर टैनिंग और दाग-धब्बे दिखने लगे हैं तो यह फेस पैक आपकी त्वचा को फिर से बेदाग बना देगा. नॉर्मल से ऑयली स्किन तक के लिए यह फेस पैक अच्छा रहता है.
दही और नींबू
नींबू और दही का यह ब्राइटनिंग फेस मास्क (Face Mask) बनाना आसान है. स्किन क्वालिटी बेहतर करने के लिए भी इस फेस मास्क को लगाया जा सकता है. एक कटोरी में दही लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं. स्किन को क्लेंज कर देगा यह फेस पैक.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.