how to apply for registration to adi kailash om parvat yatra know the eligibility an other details


Adi Kailash Yatra: भारत में बहुत सी धार्मिक जगह है जहां श्रद्धालु लाखों की संख्या में दर्शन करने जाते हैं. उत्तराखंड में भी ऐसे ही कई जगहें है. जहां श्रद्धालियों का तांता लगा रहता है. मैं का महीना चल रहा है और ऐसे में उत्तराखंड में मौजूद आदि कैलाश पर्वत और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो चुकी है. 

इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. आज यानी 13 मई को सोमवार के दिन आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के लिए 19 यात्रियों का पहला दस्ता रवाना हो चुका है. चलिए आपको बताते हैं आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के लिए कैसे करना होता रजिस्ट्रेशन और किन-किन लोगों को मिलती है इसके लिए परमिशन. 

इस तरह करें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो चुकी है. आदि कैलाश को भगवान शिव का घर कहा जाता है. पौराणिक हिंदू ग्रंथों के अनुसार आदि कैलाश पंच कैलाशों में से एक माना गया है. इसीलिए इसकी यात्रा का महत्व काफी होता है. आदि कैलाश की यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको कुमाऊं मंडल विकास निगम के जरिए आवेदन भरना होता है. 

सबसे पहले आपको यात्रा के लिए फॉर्म भरना होता है. उसके साथ आपको पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट और अधिसूचित क्षेत्र परमिट, मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और इंडिमनिटी बॉन्ड यात्रा की तय रकम के साथ जमा करना होता है. यह फॉर्म आपको दो साइड में भरने होते हैं. 

इसके साथ ही इन्फॉर्म और बाकी दस्तावेजों को crckmvn@gmail.com इस मेल आईडी पर मेल भी करना होता है. उसके बाद प्रबंधक, केंद्रीय आरक्षण केंद्र ओक पार्क हाउस मल्लीताल नैनीताल, उत्तराखंड -263001मोबाइल नंबर 8650002520. इस पते पर डाक द्वारा फॉर्म भेजना होता है. 

मेडिकल अनफिट लोग नहीं जा सकते

आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा हाई एल्टीट्यूड की यात्रा होती है. इसलिए इस यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का मेडिकल फिट होना अनिवार्य है. इसके लिए मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी जमा करना होता है. अगर किसी को किसी प्रकार की कोई बीमारी है या ऊंचाई पर जाने से डर लगता है. तो वह लोग इस यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकते. 

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी कभी कभी लगता है कि फोन आ रहा है, मगर ऐसा होता नहीं है! ये किसी बीमारी की वजह से तो नहीं है

 

 



Source link

x