How to get a job in Parliament House and what should be the educational qualification know here
Trending Video: भारतीय संसद तो आपने कभी ना कभी देखी ही होगी फिर चाहे वो तस्वीरों में हो या फिर असल में. वर्तमान में भारत की संसद नए भवन में संचालित हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. इसके बाद, सितंबर 2023 में संसद की कार्यवाही नए भवन में स्थानांतरित कर दी गई थी. पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाता है. कई लोगों को आज भी यही लगता है कि संसद में केवल चुने हुए सांसद ही कार्य करते हैं लेकिन शायद आपको मालूम ना हो कि संसद एक पूरी प्रक्रिया का नाम है जिसे सरकार और प्रशासन मिलकर चलाते हैं. इसलिए संसद में भी लोगों को नौकरी दी जाती है. आज हम आपको यही बताएंगे कि संसद में नौकरी पाने के लिए आपकी योग्यता कितनी होनी चाहिए.
संसद में नौकरी के लिए अलग अलग होती है योग्यताएं
संसद जैसे बड़े प्रशासनिक और सरकारी भवन में काम करना हर इंसान का सपना होता है. लिहाजा संसद में नौकरी पाने के लिए अलग अलग तरह की योग्यताएं और पहलू लोगों के लिए आवश्यक होते हैं. संसद में नौकरी को 4 ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी शामिल हैं. अलग अलग शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर इन ग्रुप्स को बांटा गया है जिनमें पद और वेतन भी अलग अलग पाए जाते हैं.
अलग अलग पदों के लिए अलग अलग होती हैं योग्यताएं
बात करें अगर ग्रुप ए की तो इसमें उच्च अधिकारी, अनुसंधान अधिकारी और संपादकों को नौकरी दी जाती है. इनकी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन मांगी जाती है जिनमें विषय पद के अनुसार तय होते हैं. इस ग्रुप की नौकरी पाने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल तो वहीं अधिकतम उम्र 40 साल होती है जो आरक्षण में छूट के अनुसार तय की जाती है. इसके अलावा ग्रुप बी में सहायक अधिकारी, अनुवादक, और रिपोर्टर के पद शामिल होते हैं. इनके लिए आवेदक को कम से कम ग्रेजुएट होना आवश्यक होता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मौजूद अखाड़े में कौन-कौन से होते हैं पदाधिकारी, कैसे तय होता है इनका क्रम?
इन पदों के लिए भी मांगे जाते हैं आवेदन
ग्रुप C (क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि) जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता: 12वीं या फिर ग्रेजुएशन. स्किल्स में आपको टाइपिंग, कंप्यूटर ज्ञान, स्टेनोग्राफी में निपुण होना जरूरी है. इसकी परीक्षाएं संसद सचिवालय आयोजित करवाता है. इसके अलावा ग्रुप D जिसमें चपरासी, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, आदि के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. इसकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं होनी चाहिए है. कुछ पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या सुरक्षा प्रशिक्षण भी जरूरी है इसकी परीक्षा लिखित या फिर सीधे इंटरव्यू से हो जाती है. इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचनाएं देख सकते हैं. UPSC, SSC और अन्य सरकारी परीक्षाओं के जरिए भी कुछ पदों पर भर्ती होती है. इसके अलावा संसद की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी आप सीधे आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्कूलों में घटा ड्रॉपआउट रेट, सरकारी स्कूलों पर बढ़ रहा भरोसा; आर्थिक सर्वेक्षण में चौंकाने वाले दावे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI