How to Identify Airbags: क्या एयरबैग भी होते हैं नकली तो कैसे करें इनकी पहचान, जिससे आपकी जान को न हो कोई नुकसान
<p>आप के वक्त अधिकांश लोग कार से सफर करते हैं. बड़े शहरों में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भी सबसे ज्यादा कैब का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार या कैब में यात्री के लिए सुरक्षा कवच क्या होता है? किसी भी गाड़ी में सुरक्षा कवच एयरबैग होता है, जो आपातस्थिति में खुलता है. लेकिन अगर आपको ये पता चलेगा कि आपकी कार में जो एयरबैग फिट है, वो नकली है तो क्या होगा? जी हां आपने सही पढ़ा आपका सुरक्षाकवच नकली है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे असली और नकली एयरबैग की पहचान कर सकते हैं. </p>
<p><strong>नकली एयरबैग</strong></p>
<p>बता दें कि पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी करके नकली एयरबैग बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सेंट्रल जिला पुलिस ने 16 अप्रैल को छापेमारी करके नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों के 16 ब्रांड गाड़ियों के 921 नकली एयरबैग और रॉ मटीरियल को जब्त किया है. इनकी कीमत एक करोड़ 84 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है एयरबैग के 287 मोटर और 109 रॉ मटीरियल की चीजें बरामद हुई हैं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नामी ब्रांड की गाड़ियां बनाने वाली 16 ऑटोमोबाइल कंपनियों को मेल भेजा है. </p>
<p><strong>नकली एयरबैग से कैसे बचे?</strong></p>
<p>किसी कार में सुरक्षाकवच एयरबैग ही होता है. अगर एयरबैग नकली होगा तो आपात स्थिति में आपका एयरबैग नहीं खुलेगा, जिससे ड्राइवर और यात्री की मौत हो सकती है. इस लिए कभी भी पैसा और समय बचाने के लिए सड़क किनारे किसी दुकानदार या वर्कशॉप से कार में एयरबैग नहीं डलवाना चाहिए. इसके अलावा एयरबैग को लेकर कोई सस्ती और अच्छी डिल देता है,तो उससे दूरी बना लेना चाहिए. क्योंकि इस गलत फैसले से आपात स्थिति में आपकी और आपके परिवार की जान जा सकती है. </p>
<p><strong>एयरबैग या सुरक्षा उपकरण के लिए हमेशा सर्विस सेंटर</strong></p>
<p>बता दें कि एयरबैग समेत गाड़ी के सभी जरूरी उपकरण हमेशा सर्विस सेंटर से बिल के साथ खरीदना चाहिए. इससे आपको कंपनी का सही सामान मिलता है, सामान में किसी तरह की दिक्कत होने पर आप सर्विस सेंटर में शिकायत भी कर सकते हैं. लेकिन प्राइवेट दुकानों पर आपको कम रेट में कम गुणवत्ता भी मिलती है, जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. </p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/even-a-cheap-watch-can-tell-time-then-what-is-different-about-watches-worth-lakhs-of-rupees-2673982">What is the Difference between Watches: टाइम तो सस्ती घड़ी भी बताती,फिर लाखों रुपये वाली घड़ियों में क्या होता है अलग</a></p>
Source link