How To Shilpa Shetty Become Fit And Young In Age Of 47 – खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी करती हैं ये योगासन, आप भी करें फॉलो


खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी करती हैं ये योगासन, आप भी करें फॉलो

Surya namaskar tips : सूर्य नमस्कार, इस आसन को करने से आपके हर अंग को आराम मिलेगा.

Fitness of Shilpa Shetty : शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्मों से ज्यादा फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. 47 साल की उम्र में इनके आगे नई उम्र की लड़कियां फेल हैं. शिल्पा अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं इसके लिए वो योगा जिम कभी मिस नहीं करती हैं. ऐसे में आज हम उनके कुछ फिटनेस सीक्रेट लेकर आए हैं, जिसे आपको भी फॉलो करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कुछ योगासन के बारे में जिससे शिल्पा खुद को फिट रखती हैं.

यह भी पढ़ें

क्या आप जब हंसती हैं तो नजर आती है Smile line, तो करिए योगा एक्सपर्ट के बताए गए ये आसान फेस एक्सरसाइज 5 मिनट

शिल्पा शेट्टी फिटनेस सीक्रेट

1- बालासन शिल्पा रोज करती हैं इससे उनकी हड्डियां और जोड़ मजबूत रहते हैं. इससे कमर और गर्दन का दर्द भी दूर होता है. इस आसन को आप खाली पेट करती हैं तो लाभ मिलेगा.

2- नौकासन भी एक अच्छी एक्सरसाइज है. इससे आपके पेट की मांसपेशियां मजबूत होंगी. इससे हाजमा दुरुस्त होता है. इसको करने से रीढ़ और कुल्हे को मजबूती मिलती है. इसलिए यह आसन आपके लिए अच्छा है. 

3- धनुरासन करने से आपकी पूरी पीठ का दर्द निकल आता है. इससे खिंचाव मिलता है और लचीलापन भी बढ़ता है. कमर भी मजबूत होती है. भुजंगासन करने से भी कमर दर्द दूर होती है. यह मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा होता है. 

छींक-छींककर हो जाता है बुरा हाल तो योगा एक्सपर्ट से जानिए साइनस से छुटकारा पाने के योगासन

4- सूर्य नमस्कार, इस आसन को करने से आपके हर अंग को आराम मिलेगा. यह सभी आसनों का योग है. इसे आपको रोजाना करना चाहिए. तो आज से आप इन आसनों को अपनाकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट



Source link

x