How To Stop Dripping Water And Leakage From Tap – नल से टपकते पानी से किचन और बाथरूम हो गए हैं एकदम खराब, तो अब बिना प्लंबर के आप मिनटों में खत्म कर देंगे वॉटर लीकेज
How to stop dripping water from tap : आपने कई बार गौर किया होगा कि घर में किचन या बाथरूम का नल (Tap leakage) खराब हो जाए तो पानी लगातार टपकता रहता है. नल से लगातार टपकता पानी बहुत परेशानी का कारण बन जाता है, क्योंकि एक तो इससे पानी बर्बाद होता है दूसरा इसके चक्कर में लोग प्लंबर को बुलाने पर मजबूर हो जाते हैं. देखा जाए तो वाटर लीकेज लगभग हर घर में कभी ना कभी होता ही है और ऐसे में बार बार प्लंबर को बुलाने की बजाय कुछ आसान तरीकों से आप इस वाटर लीकेज को रोक सकते हैं. आप इन खास टिप्स की बदौलत टपकते नल की परेशानी को दूर कर सकते हैं.
कुछ खाते नहीं हो जो इतने पतले हैं, क्या हर कोई देता है ऐसे तानें तो आज से पीएं ये समर ड्रिंक, हो जाएंगे मोटे
नल से टपकते पानी को इस तरह रोकें (tips to stop water leakage from tap)
यह भी पढ़ें
अगर घर में कोई नल टपक रहा है तो सबसे पहले उसके नीचे कोई बर्तन या बाल्टी रख देना चाहिए. दरअसल नल से लगातार पानी टपकने पर फर्श पर निशान पड़ जाते हैं और पानी भी बर्बाद होता है. इसके नीचे बाल्टी रखने से पानी भी बर्बाद नहीं होगा और आपका फर्श भी खराब होने से बच जाएगा. अब ये जानिए कि आखिर किस वजह से नल टपक रहा है यानी वाटर लीकेज कहां से हो रहा है.
कई बार नल में गंदगी और कचरा जमा हो जाने की वजह से इसकी नली में लगी जाली जाम हो जाती है. इसकी वजह से पानी रिसने लगता है. आपको चेक करना होगा कि जाली कितनी गंदी है. अगर जाली में ही कचरा जमा है तो आपको नल की जाली को साफ करना होगा. इसके लिए एक बर्तन में पानी गर्म कीजिए और इस बर्तन के पानी में कुछ देर नल के सिरे को डुबोकर रखें. गर्म पानी और भाप जाने की वजह से नल के अंदर की जाली का कचरा लूज होकर बाहर निकल जाएगा और आपका नल साफ हो जाएगा.
कई बार नल ढीला होने के कारण भी टपकने लगता है. इसके किसी पार्ट के टूटने या ढीला होने पर भी वाटर लीक होने लगता है. इसलिए चेक कीजिए, अगर कोई पार्ट ढीला या टूट गया है तो इसे तुरंत ठीक करने या बदलने की जरूरत है. कई बार नल की रिंग या रबर का वाशर (washer) खराब होने के कारण भी ये लीक करने लगता है. आप इसे बदल दें या इस लीकेज को रोकने के लिए पुट्टी या सील का सहारा ले सकते हैं. रिंग पर पुट्टी या सील लगाकर आप लीकेज रोक सकते हैं. आप चाहें तो वाटरप्रूफ टेप भी यूज कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.