How To Use Aloe Vera With Banana For Skin Tightening Pigmentation Wrinkles Loose Skin Ko Tight Karne Ki Home Remedies Mix Banana With Aloe Vera For Tighten Your Skin
Skin Tightening Treatment: बढ़ती उम्र के लक्षण सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी सबसे पहले नजर आने लगते हैं. इसे एजिंग साइंस कहा जाता है. हालांकि इन लक्षणों को आने से रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन इनको सही स्किन केयर के साथ आने में देरी जरूर की जा सकती है. अगर आप अपनी स्किन का ख्याल सही से रखते हैं तो. स्किन में
टाइटनेस लाने के लिए आप घरेलू चीजों का सहारा ले सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप अपनी स्किन को टाइट करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. इसकी मदद से आप आसानी से स्किन की टाइटनेस को बरकरार रख सकते हैं.
Table of Contents
लूज स्किन को टाइट करने के लिए घरेलू नुस्खे ( Home Remedies for Skin Tightening)
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें: सुबह की डाइट में शामिल करें ये चीज, रात तक पिघलती रहेगी पेट की चर्बी, थुलथुला पेट भी हो जाएगा सपाट
- एलोवेरा जेल
- केला
एलोवेरा जेल के फायदे
एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन सी और बी पाया जाता है जो स्किन को पोषण देता है. इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाली एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन को हाइड्रेट रखने और इंफेक्शन से बचाने में भी मदद करते हैं.
केले के फायदे
केले में पाए जाने वाले तत्व स्किन को इलास्टिसिटी देने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है.
स्किन टाइटनिंग फेस पैक
स्किन टाइटनिंग फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केले को मैश कर लें. अब इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल को डालकर दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस पैक को अपने पूरे फेस पर अच्छे से लगा लें. लगभग 20-25 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और इसके बार चेहरे को धोकर साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार कर सकते हैं. आपको फर्क कुछ ही दिनो में नजर आने लग जाएगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)