How To Use Lemon For Cleaning Yellow Teeth, Peele Daant Saaf Karne Ke Liye Neembu – नींबू का इस तरह कर लिया इस्तेमाल तो दांतों से मिनटों में हट जाएगा पीलापन, खुद देख लीजिए आजमाकर
Yellow Teeth: व्यक्ति मुंह खोलता है तो सबसे पहले उसके दांत नजर आते हैं. दांत सफेद होते हैं तो व्यक्ति की सुंदरता में अपना योगदान देते हैं तो वहीं पीले दांत चेहरे की खूबसूरती फीकी करने का काम करते हैं. पीले दांतों की वजह से कैविटीज भी होने लगती है जो दांतों की सड़न का कारण बनती है और इससे दांतों का टूटना शुरू हो जाता है. वहीं, पीले दांतों से बदबू भी आती है. अगर आप भी दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नींबू (Lemon) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए किस-किस तरह से नींबू दांतों के पीलेपन को साफ करने में असरदार साबित होता है.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
सुबह की ये 5 आदतें वजन घटाने में दिखाती हैं असर, आप भी हो जाएंगे फिट
पीले दांत साफ करने के लिए नींबू | Lemon To Clean Yellow Teeth
नींबू को दांतों का पीलापन हटाने के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना जरूरी है क्योंकि इसमें हाई एसिड लेवल होता है. नींबू के रस (Lemon Juice) में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो दांत साफ करते हैं. आप नींबू के रस को दांतों पर मल सकते हैं या फिर नींबू का छिलका लेकर उसके अंदरूनी हिस्से से दांतों को साफ करें, पीलापन कम होगा.
सूखे और उलझे बालों में जान भर देती हैं घर की ये 5 चीजें, लगाते ही दिखने लगता है असर
बेकिंग सोडा और नींबू
नींबू के रस को बेकिंग सोडा (Baking Soda) के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से दांतों की सफाई करने पर पीलापन कम होता है. ब्रश में नींबू का रस और बेकिंग सोडा को एकसाथ मिलाकर लगाएं और फिर दांतों को ब्रश से साफ करें. यह मिश्रण दांतों पर जमे पीलेपन और कॉफी-चाय के धब्बे हटाने में असर दिखाता है.
नमक के साथ नींबू
पीले दांतों पर नींबू के रस और नमक का पेस्ट बनाकर भी लगाया जा सकता है. इस पेस्ट से दांत साफ भी होते हैं और मुंह के खराब बैक्टीरिया भी दूर होने लगते हैं. इस्तेमाल के लिए बराबर मात्रा में नमक (Salt) और नींबू के रस को मिलाएं, जरूरत हो तो थोड़ा पानी भी मिक्स कर सकते हैं. इस मिश्रण को टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल करें और दांत साफ करें.
टूथपेस्ट और नींबू का रस
अपने आम टूथपेस्ट में नींबू का रस मिलाकर इस पेस्ट से दांतों को ब्रश किया जा सकता है. इस तरह पेस्ट का दांतों पर अच्छा असर दिखता है. यह पेस्ट दांतों से प्लाक और पीलापन दोनों हटा देता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.