HP में जल्द खुलने वाला है नौकरियों का पिटारा, ट्रांसफर पॉलिसी भी होगी लागू
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में जल्द नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है. पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग में जल्द युवाओं के लिए नौकरियों का रास्ता साफ हो पाएगा. बता दे की 2020 में हिमाचल प्रदेश में 412 नई पंचायत बनाई गई थी. इनमें कई पंचायतें ऐसी है, जिनमें, पंचायत के जेई, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और अन्य पद खाली पड़े हैं. इसके लिए पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रपोजल तैयार कर लिया है और जल्द ही यह प्रपोजल कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. इसके बाद विभिन्न पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी होगी. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान सांझा की.
अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि 2020 में भाजपा सरकार के दौरान 412 नई पंचायत बनाई गई थी. लेकिन, उस दौरान विभिन्न पदों को नहीं भरा गया था. मौजूदा समय में नई पंचायत सहित कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश की सभी पंचायत में 2500 के आसपास पद खाली पड़े हैं. इन पदों को भरने के लिए विभाग ने प्रपोजल तैयार कर लिया है और जल्द ही इन पदों को भरने का प्रपोजल कैबिनेट बैठक में लेकर जाया जाएगा. पहली बार में ही इनमें 60 से 70 प्रतिशत पदों को भरा जाए. इसके साथ ही कुछ BDO’s की पोस्ट भी सैंक्शन की गई है. लेकिन उन्हें विभाग के अलावा कई अन्य कार्य भी दिए जाते है.
जल्द लागू होगी ट्रांसफर पॉलिसी:
अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर को लेकर पिछली सरकार से पॉलिसी बनाने की बात कही थी. लेकिन, हमारी सरकार ट्रांसफर पॉलिसी को भी जल्द लागू करने जा रही है. मुख्य तौर पर पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी को जल्द लागू किया जाएगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर दिया गया है और जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिल पाएगा. बता दे हिमाचल प्रदेश में कुल 3 हज़ार 615 ग्राम पंचायत है. इनमें कई ऐसी पंचायतें है, जो आने वाले समय में नगर निकायों में शामिल हो सकती है. इसके तहत कुछ पंचायतों में बदलाव हो सकते है.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 14:15 IST