HP Sarkari Naukri HPPSC PGT Recruitment 2023 For 585 Posts Last Date To Apply For HP School Lecturer Posts Tomorrow 30 Nov
HPPSC PGT Recruitment 2023 Last Date: टीचिंग जॉब की तलाश है तो एचपीपीएससी की इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने काफी समय पहले इन पद पर भर्ती निकाली थी जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है. इसी एक्सटेंडेट लास्ट डेट के तहत फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानी 30 नवंबर 2023 है. अगर इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भरा हो तो अब भर दें. फिर से ये मौका मिलने की उम्मीद न के बराबर है.
Table of Contents
मिलेगी बढ़िया सैलरी
इन नौकरियों की खास बात ये है कि चयन होने पर सैलरी बहुत बढ़िया है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एचपीपीएससी पीजीटी पद पर चयन होने पर पे लेवल 12 के मुताबिक सैलरी मिलेगी. इसका मतलब है कि चयनित कैंडिडेट्स को महीने के 40 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 1 लाख 36 हजार रुपये तक सैलरी हर महीने मिल सकती है.
यहां से भरना है फॉर्म
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के स्कूल लेक्चरर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hppsconline.hp.gov.in. यहीं से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
इतने पद भरे जाएंगे
इन पद के लिए आवेदन 17 अक्टूबर से हो रहे हैं. पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 नवंबर थी जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 30 नवंबर 2023 कर दिया गया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 585 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में पीजी की डिग्री हो और उसने बीएड की डिग्री भी ली हो. एज लिमिट 18 से 45 साल तय की गई है. डिटेल नोटिस में देख सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख की जानकारी कुछ समय में वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है.
यह भी पढ़ें: बिहार में राखी से लेकर जन्माष्टमी तक, अब इन त्योहारों पर नहीं मिलेगी छुट्टी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI