Hrithik Roshan Shared Mother Pinky Roshan Dancing Unseen Video On Her 70th Birthday Fans Asked Kya Ye Hai Fitness Secret – ऋतिक रोशन ने मां का बर्थडे पर अनसीन वीडियो किया शेयर, डांस करती दिखीं पिंकी रोशन, फैंस बोले
खास बातें
- ऋतिक रोशन की मां हैं पिंकी रोशन
- पिंकी रोशन मना रही हैं 70वां बर्थडे
- पिंकी रोशन के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:
Hrithik Roshan Shared Pinky Roshan Unseen Video: ऋतिक सोशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां बीते दिनों उन्हें श्रद्धा कपूर के कृष से जुड़े एक पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दिया था तो वहीं अब उन्होंने मॉम पिंकी रोशन का एक अनदेखा वीडियो शेयर करते हुए उन्हें 70वां बर्थडे विश किया है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां बधाई देने वालों की लाइन लग गई है तो वहीं फैंस ने उनके फिटनेस का सीक्रेट जानने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
पिंकी रोशन अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बेटे ऋतिक रोशन ने मां का अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस बात से पिंकी रोशन अंजान थीं कि ऋतिक वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में एक्टर ने मां के लिए लिखा, चैपलिन ने कहा, “सच में मुस्कुराने के लिए, अपना दर्द सहना और उसके साथ खेलना सीखें. मां, यह मैंने ये आपसे सीखा है. 70वां जन्मदिन मुबारक हो मेरी सुपरमॉम! आपके जैसा कोई नहीं है! यहां एक एडवेंचर अभी शुरू ही हुआ है !! मैं तुमसे प्यार करता हूं. कमोन एवरीबडी!!! ताली बजाएं.
इस वीडियो को शेयर करने के बाद सेलेब्स और फैंस ने हार्ट और ताली बजाने वाले इमोजी के साथ जन्मदिन की बधाईयां भी दी हैं. वहीं ऋतिक रोशन के पिता ने कमेंट में लिखा. हाहा अच्छी खुशी कैप्चर की है. एक्सप्लेन करने की जरुरत नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा, किसी को बताना मत बॉडी ऐसे बनती है.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं अपनी मम्मी की फिटनेस की भी झलक दिखाते रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ वह सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने को एक्टर तैयार हैं.