Hrithik Roshans Coach Kris Gethin Shares His Fitness Routine – Hrithik Roshan के ट्रेनर क्रिस गेथिन ने बताया फैट से फिट होने के लिए इस रूटीन को करें फॉलो, होने लगेंगे पतले



trotrbk hrithik Hrithik Roshans Coach Kris Gethin Shares His Fitness Routine - Hrithik Roshan के ट्रेनर क्रिस गेथिन ने बताया फैट से फिट होने के लिए इस रूटीन को करें फॉलो, होने लगेंगे पतले

AIIMS की डॉक्टर से जानिए किस समय लेने चाहिए विटामिन और सप्लीमेंट्स, शरीर में होते हैं अच्छे से एब्जॉर्ब

अपने एक इंटरव्यू में क्रिस ने ऋतिक की फिटनेस का जिक्र करते हुए बताया था कि जब वर्कआउट की बात आती है तो ऋतिक बेहद फोकस्ड होते हैं और अपने शेड्यूल को बेहद गंभीरता से लेते हैं. किसी गाने की शूटिंग के दौरान भी क्रिस ऋतिक के साथ होते हैं और उनकी डाइट और वर्कआउट को मोनीटर करते हैं.

क्रिस के मुताबिक, ऋतिक सुबह के समय शूटिंग करते हैं तो 5 से 6 बजे के बीच उठते हैं. वे अपना ब्रेकफास्ट करते हैं और फिर जिम जाकर लगभग 45 मिनट वर्कआउट करते हैं. वर्कआउट कभी-कभी 1 घंटे तक का भी हो जाता है. यह वर्कआउट (Workout) छोटा जरूर होता है लेकिन इंटेंस होता है. आमतौर पर ऋतिक हफ्ते में 5 दिन ट्रेनिंग करते हैं जो उनके स्लीप शेड्यूल पर भी निर्भर करती है. अगर ऋतिक की नींद ठीक तरह से पूरी होती है तो वे 5 दिन वर्कआउट करते हैं नहीं तो वे 4 दिन भी वर्कआउट कर सकते हैं क्योंकि रिकवरी भी बेहद जरूरी होती है. 

क्या आप जानते हैं रोजाना दलिया खाने पर शरीर को मिलते हैं कौन-कौनसे फायदे, वजन तक पर दिखता है असर

फूड इंटेक की बात करें तो, ऋतिक इंटरवल्स में 6-7 मील्स लेते हैं. लेकिन, अगर ऋतिक ज्यादा खा नहीं पाते तो उन्हें शेक्स वगैरह दिए जाते हैं लेकिन कोशिश यही रहती है कि उन्हें प्रोपर खाना दिया जाए. कभी-कभी ऋतिक दिन में एक या दो बार कार्डियो भी करते हैं. कार्डियो में रनिंग, स्टेयर मास्टर रोवर, स्विमिंग या कोई दूसरी एक्सरसाइज हो सकती है जो बदलती रहती है. 

क्रिस बताते हैं कि कभी-कभी ऋतिक से फंक्शन वर्कआउट जैसे बॉक्सिंग, केटलबेल वर्क, बैटल रोप्स या प्लायोमेट्रिक वगैरह करते हैं जिसमें 30 मिनट तक का वक्त लगता है. वहीं, ऋतिक के खानपान में अंडे की सफेदी, चिकन, वे प्रोटीन, मछली और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स जैसे ओट्स, किनोआ, चावल और शकरंकदी होते हैं. 

ऋतिक की तरह फिट बॉडी पाने के लिए ऋतिक जैसा ही फिटनेस रूटीन अपनाया जा सकता है. इससे शरीर फिट तो रहता ही है, साथ ही बढ़ा हुआ वजन कम होने लगता है सो अलग. सबसे जरूरी है कंसिस्टेंसी का ध्यान रखना. अगर रोजाना समय से एक्सरसाइज की जाए तो फिट रहा जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन





Source link

x