Flipkart: केवल ₹3,597 में ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Oppo A33, गजब का ऑफर

Flipkart: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से बीते दिनों Oppo A33 बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को कंपनी 90Hz IPS LCD डिस्प्ले और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लेकर आई है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन की सेल 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे खास ‘Buyback Guarantee’ ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।

ओप्पो की ओर से हाल ही में नया बजट डिवाइस Oppo A33 लॉन्च किया गया है। इस फोन को कंपनी 90Hz पंच होल डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 5000mAh बैटरी और AI ट्रिपल कैमरा के साथ लेकर आई है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर क्रेजी डील में आप इसे केवल 3,597 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीद पाएंगे। इस डिवाइस की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 29 अक्टूहर को दोपहर 12 बजे होगी। इसी दिन से साइट पर ‘बिग दीवाली सेल’ भी शुरू हो रही है।

ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा
शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 29 अक्टूबर से ‘बिग दीवाली सेल’ भी शुरू हो रही है और यह सेल 4 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान Oppo A33 को 12,990 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बजाय 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक ‘क्रेजी डील’ भी ऑफर कर रहा है। बायर्स यह फोन ‘बायबैक गारंटी’ के साथ 3,597 रुपये के इफेक्टिल प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको चेकआउट करते वक्त Buyback Guarantee के साथ यह फोन खरीदने का ऑप्शन चुनना होगा।

दरअसल, बायबैक गारंटी का मतलब है कि फोन की बाकी कीमत 6 से 8 महीने के बीच दूसरा फोन खरीदने पर आपको डिस्काउंट के तौर पर मिल जाएगी। इसके लिए आपको यह फोन 6 से 8 महीने के बीच एक्सचेंज करना होगा। यानी कि 8 महीनों तक के लिए केवल 3,597 रुपये में Oppo A33 आपको हो जाएगा। अगला डिवाइस खरीदते वक्त इस फोन के बदले आपको 11,990 रुपये में से बाकी अमाउंट एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर मिल जाएगा।

Oppo A33 के स्पेसफिकेशंस
स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का HD+ होल पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल मिलता है। Oppo A33 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ColorOS 7.2 मिलता है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

बात कैमरा सेटअप की करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा मॉड्यूल में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। ओप्पो का यह फोन 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। लंबे बैकअप के लिए फोन में बड़ी 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह डिवाइस 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Phone को यहां से खरीदें

x