HTET 2023 Answer Key Released, Objection Window For Primary, TGT And PGT Opens From Today, Only This Much Rupees Will Have To Be Paid Per Question – HTET 2023 आंसर-की जारी, प्राइमरी, TGT और PGT के लिए ऑब्जेक्शन विंडो आज से खुली, प्रति प्रश्न देना होगा इतना


HTET 2023 आंसर-की जारी, प्राइमरी, TGT और PGT के लिए ऑब्जेक्शन विंडो आज से खुली, प्रति प्रश्न देना होगा इतना

HTET 2023: प्राइमरी, TGT और PGT के लिए ऑब्जेक्शन विंडो आज से खुली

नई दिल्ली:

HTET 2023 Answer key: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Haryana Board), हरियाणा ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एचटीईटी 2023 परीक्षा दी है, वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एचटीईटी लेवल 1 (PRT), लेवल-2 (TGT) व लेवल-3 (PGT) से संबंधित विषयों की आंसर-की रविवार, 3 दिसंबर की शाम से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट में दिए गए किसी प्रश्न पत्र बुकलेट में दिए गए किसी प्रश्न अथवा आंसर-की में किए गए किसी प्रश्नन के उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति हो तो 4 दिसंबर से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

अब यह सरकार भी देगी कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्रों को NEET, JEE की फ्री कोचिंग, ऑनलाइन होंगी Classes

एचटीईटी 2023 आंसर-की पर पूर्ण तथ्यों या प्रमाण के साथ 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. एचटीईटी आसंर-की ऑब्जेक्शन फीस के रूप में उम्मीदवारों को 1000 रुपये प्रति प्रश्न देना होगा. यदि किसी प्रश्न के संबंध में दर्ज की गई आपत्ति सही होते है तो उस प्रश्न के लिए जमा किए गए शुल्क, परीक्षा परिणाम घोषित होने से तीन महीने के अंदर संबंधित अभ्यर्थी के बैंक खाते में वापिस कर दिए जाएंगे. प्रश्न पत्र व आंसर-की पर 6 दिसंबर की शाम 5 बजे के बाद दर्ज की गई आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड ऑफलाइन मोड में भी दर्ज की गई आपत्ति पर कोई विचार नहीं करेगा. 

JEE Advanced 2024: आईआईटी दाखिले की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, IIT मद्रास ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल

हरियाणा बोर्ड द्वारा एचटीईटी परीक्षा 2 और 3 दिसंबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा लेवल 3, लेवल 2 और लेवल 1 के लिए हुई थी. इस साल, कुल 2,52,028 उम्मीदवारों ने एचटीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें 1,72,391 महिला उम्मीदवार, 79,596 पुरुष उम्मीदवार और 41 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे. लेवल 1 (पीआरटी) परीक्षा में 54,115 उम्मीदवारों में से 35,646 महिलाएं, 18,457 पुरुष और 12 ट्रांसजेंडर थे. लेवल 2 (टीजीटी) में 1,21,574 उम्मीदवारों में 83,545 महिलाएं, 38,008 पुरुष और 21 ट्रांसजेंडर शामिल थे और लेवल 3 (पीजीटी) में 76,339 उम्मीदवारों में 53,200 महिलाएं, 23,131 पुरुष और 8 ट्रांसजेंडर शामिल थे.

JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन

एचटीईटी आंसर-की 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to download the HTET answer key 2023?

  • बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

  • इसके बाद “Answer key HTET 2023 level 1, level 2, and level 3” लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को दूसरे पेज पर भेजा जाएगा. 

  • अब, लेवल-वाइज आंसर-की पर क्लिक करें.

  • एचटीईटी आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे सेव करें.



Source link

x