HTET Answer Key 2023 Released By BSE Haryana Make Objections Before 6 Dec At Bseh.org.in See Direct Link
HTET 2023 Answer Key Objection Date: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की आंसर-की रिलीज कर दी गई है. पीजीटी, पीआरटी, टीजीटी पद के लिए हुई इस परीक्षा में जो कैंडिडेट्स शामिल हुए हों, उन्हें आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bseh.org.in. यहां से आंसर-की डाउनलोड की जा सकती है और यहीं से ऑब्जेक्शन भी किए जा सकते हैं.
आज से करें आपत्ति
एचटीईटी 2023 परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति आज यानी 4 दिसंबर 2023 दिन सोमवार से शुरू हुई है. आज से लेकर 6 दिसंबर तक आपत्ति की जा सकती है. इसके बाद ऑब्जेक्शन लिंक बंद हो जाएगा. बेहतर होगा समय सीमा का ध्यान रखते हुए ऑब्जेक्शन कर दें. इसके लिए आपको 1000 रुपये शुल्क प्रति प्रश्न देना होगा. जितने सवालों के लिए आपत्ति करेंगे उतना ही शुल्क जमा करना होगा.
साथ में साक्ष्य भी भेजने होंगे
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा का इस मामले में ये भी कहना है कि कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन के साथ ही उसके सपोर्ट में साक्ष्य भी भेजने होंगे. अगर उनकी आपत्ति सही पायी जाती है तो एचटीईटी नतीजे जारी होने के तीन महीने के अंदर शुल्क वापस कर दिया जाएगा. ये भी जान लें कि 6 दिसंबर की शाम 5 बजे के बाद कोई ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होगा.
कैसे डाउनलोड करें आंसर-की
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां Answer Key HTET 2023 Level 1, Level 2 and Level 3 दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस पर आपको जिस लेवल की आंसर-की चेक करनी है उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
आंसर-की का नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. लेवल 1 आंसर-की, लेवल 2 आंसर-की, लेवल 3 आंसर-की.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा के लिए पढ़ लें गाइडलाइन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI