Humans cannot see at night so how do bats and cats see know the reason
[ad_1]
धरती पर असंख्य प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते हैं. सभी जानवरों की अपनी अलग-अलग विशेषता होती है. जिसके कारण उन्हें जाना जाता है. कुछ जानवरों की सुनने की क्षमता तेज होती है, तो कुछ जानवरों की नजर तेज होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे, जो रात के घोर अंधेरे में भी देख सकते हैं. बता दें कि इस अंधेरे में इंसान को भी नहीं दिखता है.
Table of Contents
जानवरों की विशेषता
धरती पर पाए जाने वाले सभी जानवरों की अपनी एक अलग विशेज्ञता होती है. जो उन्हें जीवन जीने में मदद करती है. ऐसे एक जानवर चमगादड़ भी है. बता दें कि बहुत सारे लोगों को ये लगता है कि चमगादड़ की आंख नहीं होती है. लेकिन ये गलत है. दरअसल चमगादड़ की आंख बहुत छोटी है और उन्हें रात के अंधेरे में दिखता भी है.
चमगादड़ की आंख
बता दें कि चमगादड़ों की आंखें तो होती हैं. दरअसल चमगादड़ों की कई प्रजातियों की दृष्टि मनुष्यों समेत अन्य स्तनधारियों की तुलना में अपेक्षाकृत कमज़ोर होती है. चमगादड़ों की आंखें आम तौर पर छोटी होती हैं और वे अक्सर रात में सक्रिय रहते हैं. जिसका मतलब है कि उन्हें तीव्र दृष्टि की कम ज़रूरत होती है. वहीं चमगादड़ अंधेरे में नेविगेट करने और भोजन खोजने के लिए इकोलोकेशन नामक प्रक्रिया पर निर्भर करते हैं. इस प्रकिया में चमगादड़ अपने मुंह या नाक से तेज़ आवाज़ें निकालते हैं, जिन्हें अल्ट्रासोनिक कॉल कहा जाता है.
बिल्लियों को रात में कैसे दिखता?
चमगादड़ों की तरह रात में बिल्लियों को भी दिखता है. इस दुनिया में कई जीव हैं, जो रात में देख सकते हैं. बिल्लियां भी उन्हीं जीवों में से एक हैं. बिल्लिया दिन में जैसे देख पाती हैं, रात में भी ठीक वैसे ही देख सकती हैं. दरअसल उनकी आंखों में टेपटम ल्यूसिडम होता है. ये एक ऐसी संरचना है, जो रेटिना के माध्यम से प्रकाश को वापस परावर्तित कर देती है और बिल्लियों को रात में भी सब कुछ साफ साफ दिखाई देने लगता है.
क्यों चमकती है बिल्ली की आंख
अब सवाल ये है कि बिल्लियों की आंख क्यों चमकती है. बता दें कि जानवरों की आंखों के रेटिना के पीछे टेपटम ल्यूसिडम नाम का एक टिशू होता है और इसे आईशाइन भी कहते हैं. ये खास उतक इंसानों में नहीं होते. इस टिशू के कारण ही इनकी आंखें अंधेरे में चमकती हैं. आपको बता दें, बिल्ली की आंखों में मौजूद टेपडम लूसिडम टिशू की बनावट क्रिस्टल जैसे सेल्स की होती है. इसीलिए ये किसी कांच की तरह लाइट को रिफ्लेक्ट कर रेटिना में दोबारा भेज देता है. इनकी आंखें टॉर्च की तरह चमकती हैं.
ये भी पढ़ें:क्या चांद पर बन सकती है ऑक्सीजन, यहां से मंगल क्यों जाना चाह रहा है इंसान?
[ad_2]
Source link