Hundreds Of Spiders Attacked The Tent At Night Terrifying Video Will Shock You
सोशल मीडिया पर एक तंबू के बाहर एक साथ सैकड़ों मकड़ियों (Spiders) को दिखाते हुए शेयर किए गए वीडियो ने लोगों को डरा दिया है. वीडियो में एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में मकड़ियों को तंबू में घुसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो बेहद डरावना नजर आ रहा है. लोगों को तंबू के अंदर मौजूद इंसानों को लेकर चिंता भी हो रही है. नेशनल पार्क सर्विस (एनपीएस) ने इंस्टाग्राम पर लेक क्लार्क नेशनल पार्क एंड प्रिजर्व में हुई इस घटना का एक वीडियो शेयर किया.
यह भी पढ़ें
नेशनल पार्क सर्विस ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘अगर आप ठंडे हैं, तो वे ठंडे हैं. उन्हें अंदर लाओ! इंतज़ार. वे पहले से ही अंदर हैं. मजाक कर रहे हैं.. लेकिन उन्हें अंदर मत लाओ.’ कैप्शन में आगे लिखा है कि, रात में तंबू के अंदर, कोई तंबू की स्क्रीन पर टॉर्च जलाता है, जहां सैकड़ों डैडी लॉन्ग लेग स्क्रीन पर रेंगते हैं. स्लीपिंग बैग की सरसराहट की धीमी आवाज आती है.
मकड़ियों के इस व्यवहार की ये है वजह
बताया गया कि डैडी लॉन्गलेग्स कभी-कभी घने समूह बनाते हैं जिसमें वे एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं. यह व्यवहार इन लंबे पैरों वाले प्राणियों के बीच आम है, लेकिन वे ऐसा क्यों करते हैं या उन्होंने आपका तम्बू क्यों चुना, इसका कोई सीधा स्पष्टीकरण नहीं है. कुछ शोधकर्ता अनुमान लगाते हैं कि इस तरह एक साथ आना संभोग, आर्द्रता नियंत्रण या शिकारियों को रोकने के लिए होता है. एक बात जो वैज्ञानिक जानते हैं वह यह है कि यह व्यवहार ठंड के मौमस में अधिक बार होता है जब मौसम शुष्क होता है और दिन छोटे हो जाते हैं.