Hundreds Of Spiders Crawl On Tent At Night You Will Get Goosebumps After Watching The Video
अक्सर लोग परिवार के सदस्यों, दोस्तों या फिर अपने किसी खास के साथ नाइट आउट पर घूमने का प्लान बनाते हैं. इस दौरान बहुत सारी मस्ती के साथ कई बार कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है, जो डरा देता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों की रूह कंपा रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अचानक रात के अंधेरे में कई मकड़ियां एक टेंट पर मंडराने लगती हैं, जिसे देखकर यकीनन आपके शरीर में भी सिहरन पैदा हो जाएगी.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मकड़ियों का झुंड तंबू में घुसते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी रीढ़ में सिहरन पैदा कर सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस डरा देने वाले वीडियो को नेशनल पार्क सर्विस (एनपीएस) (nationalparkservice) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि, यह घटना लेक क्लार्क नेशनल पार्क एंड प्रिजर्व की है, जहां मकड़ियों के झुंड को टेंट पर रेंगते हुए देखा जा सकता है.
टेंट पर चढ़ा मकड़ियों का झुंड (Spiders Crawl on Tent)
छह दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूं तो इंटरनेट पर मकड़ियों से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल ये वीडियो यकीनन डरा देने वाला है.