Hurry up, Agriculture Department is giving grants; For sowing of Rabi crop, 44 grade wheat is Rs 8 per kg, this is the rate of gram and lentils


गया : रबी सीजन में दलहन एवं तेलहन की खेती के लिए कृषि विभाग अनुदान पर किसानों को बीज उपलब्ध करा रही है. इच्छुक किसान बिहार राज्य बीज निगम के पोर्टल या डीबीटी पोर्टल पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बात गया जिला की करें तो जिले में इस वर्ष 44512 हेक्टेयर में दलहन एवं 9150 हेक्टेयर में तेलहनी फसलों की खेती की जायेगी. इसके लिए कृषि विभाग द्वारा 9384 क्विंटल दलहन एवं 128 क्विंटल तेलहन फसलों का बीज अनुदानित दर पर किसानों को वितरण किया जायेगा.

रबी मौसम 2024-25 में गया जिला में 44512 हेक्टेयर में दलहन एवं 9150 हेक्टेयर में तेलहनी का लक्ष्य निर्धारित करते हुये इसके उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है. इस रबी मौसम में 98927 हेक्टेयर में गेहूं, 1150 हेक्टेयर में जौ तथा 3750 हेक्टेयर में रबी मक्का की खेती की जायेगी. उक्त खेती के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूँ, 80 प्रतिशत अनुदान पर दलहन एवं तेलहनी फसलों का बीज वितरण किया गया जायेगा. दलहन एवं तेलहनी फसलों का बीज वितरण 15 अक्टुबर 2024 से सभी प्रखंडों में शुरु कर दिया जायेगा.

गया जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अबतक 2773.84 क्विंटल दलहन बीज प्राप्त हो चुका है. प्राप्त बीज के वितरण के लिये सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय बीज विक्रेताओं को सभी प्रखंडों में बीज की उपलब्धता कराते हुये बीज वितरण कराने हेतु कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया है. गेहूँ, दलहनी एवं तेलहनी फसलों का अनुदानित दर पर बीज क्रय करने हेतु बीआरबीएन पोर्टल एवं डीबीटी पोर्टल के माध्यम से इच्छुक किसान आवेदन प्राप्त कर सकते है, इसके लिये पोर्टल खुला हुआ है.

इन्होंने बताया मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार स्कीम के तहत गेंहू के बीज पर किसानों को 44 रुपये प्रति किलो की खरीदारी पर 36 रुपया अनुदान दिया जाएगा. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना दलहन के तहत चना के बीज 120 रुपये प्रति किलो में 78.72 रुपया अनुदान दिया जाएगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन टरफा के तहत मसूर का बीज 133.5 रुपये प्रति किलो दिया जाएगा जिसमें 106.8 रुपया सब्सिडी दिया जाएगा. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना दलहन के तहत मटर बीज 116.5 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है जिसमें 91.6 रुपया अनुदान के रुप में मिलेगा.

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना गेहूं पर 43.86 रुपया प्रति किलो की खरीद पर 20 रुपया अनुदान मिलेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन टरफा तेलहन में सरसों के खरीद मूल्य 123 रुपया प्रति किलो पर 98.4 रुपया अनुदान के रुप में दिया जाएगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन टरफा के तहत अलसी के बीज की खरीदारी मूल्य 120 रुपया प्रति किलो पर 96 रुपया अनुदान मिलेगा वहीं SMSPM योजना के तहत गेंहू की खरीद मूल्य 43.86 रुपया प्रति किलो पर किसानो को 16 रुपया अनुदान मिलेगा.

Tags: Agriculture, Bihar News, Local18



Source link

x