Hyderabad: शहर में ऐसे खत्म की जाएगी पानी की समस्या, कृत्रिम तालाबों का होगा निर्माण, पहला प्रोजेक्ट बनकर तैयार


हैदराबाद: हैदराबाद शहर लाली मिट्टी पर बना एक हाईटेक शहर है. यहां की भूमि पथरीली होती है. इस शहर ने जितना भी विकास किया हो, लेकिन पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है. खास तौर पर गर्मी के दिनों में यहां पानी का स्तर नीचे चला जाता है, जिससे लोग पानी के लिए परेशान हो जाते हैं. इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हैदराबाद में ऐसे तालाब बनाए जा रहे हैं, जिनमें बारिश का पानी इकट्ठा किया जा सके.

बारिश का पानी इकट्ठा करने की कोशिश
लोकल 18 की ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला कि यह तालाब हैदराबाद के गाचीबोवली में स्थित मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के अंदर बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, फ्रांस की एक टीम के साथ मिलकर बारिश का पानी और इस्तेमाल किए गए पानी को इकट्ठा करने के लिए ऐसे तालाब बनाए जा रहे हैं, ताकि पानी की कमी की समस्या का समाधान किया जा सके. एक्सपर्ट्स का मानना है कि पानी इकट्ठा करके जमीन के नीचे जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है, जिससे पानी की समस्या कम होगी.

इस्तेमाल किए गए पानी का ऐसे होगा प्रयोग
यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी ने बताया कि हॉस्टल या कैंपस में जहां से भी पानी आता है, उसे इकट्ठा करके कैंपस के पेड़-पौधों और पार्कों में इस्तेमाल किया जाता है. इससे पानी की बर्बादी नहीं होती है और प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर उपयोग होता है. एक प्रकार से देखा जाए तो ये पानी का डबल इस्तेमाल है, जहां यूज किए गए पानी का दोबारा प्रयोग किया जाता है.

खूबसूरत है तालाब और किनारे बना पार्क
यह तालाब गोलाकार में बना हुआ है और इसकी खूबसूरती देखने लायक है. चारों तरफ पेड़-पौधों से हरा-भरा यह तालाब अद्भुत लगता है. शाम के समय लाइट्स में इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. अगर आप यहां आना चाहते हैं, तो यूनिवर्सिटी के अंदर जाकर इसे देख सकते हैं. इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं लगेगा.

Tags: Hyderabad, Local18, Telangana



Source link

x