I Didnt Say Anything Like That…, Rahul Gandhi On PMs Jibe Over Inheritance Tax Controversy – मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा…, संपत्ति पुनर्वितरण विवाद को लेकर PM के तंज़ पर राहुल गांधी


nt83ubs8 rahul gandhi I Didnt Say Anything Like That..., Rahul Gandhi On PMs Jibe Over Inheritance Tax Controversy - मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा..., संपत्ति पुनर्वितरण विवाद को लेकर PM के तंज़ पर राहुल गांधी

विरासत टैक्स को लेकर राहुल गांधी ने कही ये बात

नई दिल्ली:

संपत्ति वितरण या कहें कि विरासत टैक्स (Inheritance tax) के मुद्दे पर कांग्रेस और केंद्र आमने-सामने दिख रही है. पीएम मोदी द्वारा विरासत कानून (Inheritance tax) को कांग्रेस की मानसिकता बताए जाने के बाद अब  राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि पीएम मोदी जिस बयान की बात कर रहे हैं मैंने कोई वैसा बयान दिया ही नहीं है. नई दिल्ली में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अभी तक यह (Inheritance tax) नहीं कहा है कि हम कार्रवाई करेंगे. मैं (Rahul Gandhi) सिर्फ यह कह रहा हूं कि आइए जानें कि कितना अन्याय हुआ है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरान अपनी पार्टी और INDIA गुट द्वारा चुनाव जीतने पर राष्ट्रीय जाति सर्वेक्षण कराने की योजना का जिक्र भी जिक्र किया है. 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस प्रैक्टिस में एक आर्थिक और संस्थागत रिपोर्ट शामिल होगी. इससे यह समझने में बेहद मदद मिलेगी कि पिछले कुछ वर्षों में समाज के विभिन्न वर्गों का विकास कैसे हुआ और सभी समूहों के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय और समानता सुनिश्चित करने के लिए क्या आवश्यक है.

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने किया था तंज

यह भी पढ़ें

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के अमेरिका में विरासत टैक्स वाले बयान जमकर निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगना चाहिए और अब ये इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं”.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब विरासत टैक्स लगाएगी यानि माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर भी टैक्स लगाया जाएगा. आप जो अपनी मेहनंत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, बल्कि कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा. 

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का मंत्र है – कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी. जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो वो आप पर इनहेरिटेन्स Tax का बोझ लाद देगी. जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो लोग नहीं चाहते कि एक सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी संपत्ति दे”.


 



Source link

x