IAS अवनीश शरण ने बढ़ाया स्टूडेंट्स का हौसला, शेयर किया अपना मार्कशीट, लिखा- एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें


उमेश मौर्य

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण अक्सर चर्चा में रहते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट से पहले बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सोशल मीडिया में छात्र छात्राओं से एक मार्मिक अपील की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के परिणाम आ रहे हैं. खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें….

डिवीजन: थर्ड (44.5%)

गणित: 31/100

संस्कृत: 30/100

रसायन विज्ञान: 18/50

भौतिक विज्ञान: 21/50

सिविल सेवा परीक्षाः द्वितीय प्रयास में पूरे देश में 77वां स्थान

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.nic.in वेबसाइटों पर छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

IAS अवनीश शरण ने बढ़ाया स्टूडेंट्स का हौसला, शेयर किया अपना मार्कशीट, लिखा- एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें

ये भी पढ़ें: CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024 Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द, इन वेबसाइट पर कर करें चेक

IAS Awanish Sharan, IAS Awanish Sharan marksheet, IAS Awanish Sharan news, IAS Awanish Sharan shares 10th marksheet, IAS Awanish Sharan 12 marksheet, CGBSE result, Chhattisgarh Board 10th result 2024, Chhattisgarh Board 12th result 2024, CGBSE 10 12 result live, IAS Awanish Sharan 10th marksheet, IAS Awanish Sharan age, Awanish Sharan ias rannk, IAS Awanish Sharan current posting, IAS Awanish Sharan twitter, IAS Awanish Sharan bilaspur collector, IAS Awanish Sharan wife, IAS Awanish Sharan failed 10 times, IAS Awanish Sharan biography, chhattisgarh news, bilaspur news, raipur news, आईएएस अवनीश कुमार शरण, छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12 वीं रिजल्ट

आईएएस अवनीश शरण ने बच्चों के लिए किया पोस्ट.

कैसे चेक कर पाएंगे 10वीं, 12वीं का रिजल्ट?

10वीं, 12वीं 2024 का रिजल्‍ट चेक करने के लिए सबसे पहले CGBSE की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
इसके बाद स्‍क्रीन पर दिख रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के लिंक में से जिस कक्षा का रिजल्‍ट देखना है, उस पर क्लिक करें.
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
रोल नंबर दर्ज करते ही सीजीबीएसई 10वीं या 12वीं का रिजल्‍ट सामने होगा.
अब रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पिछले साल 75.5 फीसदी बच्‍चे पास हुए थे. 2023 में 10वीं में  लड़कियों ने बाजी मारी थी. तो वहीं 12वीं में पिछले साल 79.96% बच्चे पास हुए थे. इसमें लड़कियों का रिजल्ट 83.64% और लड़कों का 75.36% रहा था. रिजल्ट जारी होने साथ कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपार्टमेंट परीक्षा जून में आयोजित की जा सकती है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh Board Results, Chhattisgarh news, IAS Awanish Sharan, Raipur news



Source link

x