[ad_1]

Sanjita Mohapatra IAS Love Story: एक मशहूर कहावत है- किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है. माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे उसकी मां, पत्नी, बहन या दोस्त का त्याग और साथ छिपा होता है. यही बात कई सफल महिलाओं पर भी लागू है. आईएएस संजीता मोहापात्रा ने कई इंटरव्यू में अपनी सफलता का क्रेडिट अपने पति बिस्वा रंजन मुंडारी (Biswa Ranjan Mundari) और ससुरालवालों को दिया है.
Sanjita Mohapatra IAS Education Qualification: संजीता मोहापात्रा ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई आईसीएसई बोर्ड से पूरी की है. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थीं और सिविल सर्विस में जाने का सपना देखती थीं. 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने जेईई परीक्षा क्लियर की और आईआईटी कानपुर की मेकैनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन ले लिया (IIT Kanpur Admission).
Sanjita Mohapatra UPSC: मुश्किल सफर में कोई हाथ थामने और साथ देने वाला मिल जाए तो राह आसान हो जाती है. संजीता मोहापात्रा को यूपीएससी परीक्षा पास करने में कई साल लग गए. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. वह अपने 4 प्रयासों में असफल हो गई थीं. लेकिन उनके हौसले डगमगाए नहीं. इस दौरान उनके पति बिस्वा रंजन मुंडारी (Biswa Ranjan Mundari) और ससुरालवालों ने उनका काफी सपोर्ट किया.
Sanjita Mohapatra IAS Husband: संजीता मोहापात्रा ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. शुरुआत में वह राउरकेला स्टील प्लांट में नौकरी के साथ इंटरनेट की मदद से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती रहीं. उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर फुल टाइम पढ़ाई करना शुरू कर दिया. इसी बीच उन्होंने ओडिशा लोक सेवा आयोग परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर ली थी लेकिन उनका लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा पास करना ही था.
Sanjita Mohapatra IAS Instagram: संजीता मोहापात्रा ने सेल्फ स्टडी के बलबूते यूपीएससी परीक्षा 2019 में 10वीं रैंक हासिल कर ली. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में उनका ऑप्शनल विषय सोशियोलॉजी था. उनके पति बिस्वा रंजन मुंडारी (Biswa Ranjan Mundari) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं. वहीं, संजीता मोहापात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के दहानू में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात हैं (Sanjita Mohapatra IAS Current Posting).
[ad_2]
Source link
Like this:
Like Loading...