IAS Officer Awanish Sharan Urged Aspirants To Stay Away From Misleading Vlogs Which Claims Study For More Than 18 Hours For UPSC
यूनियन पब्लिक कमीशन एग्जाम (Union Public Service Commission), देश ही नहीं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है. इस परीक्षा में कामयाब होने के लिए हर साल लाखों परीक्षार्थी मेहनत करते हैं और परीक्षा भी देते हैं. इस परीक्षा के लिए कहा जाता है कड़ी मेहनत के साथ साथ, फोक्स्ड तैयारी होनी चाहिए जो एक स्ट्रेटजी बनाकर की जाती है. इस परीक्षा से जुड़े बहुत से व्लॉग भी तैयार किए जाते हैं. जो अक्सर यूपीएससी प्रतिभागी बनाते हैं, वो कोचिंग क्लासेस बनाती हैं जो यूपीएससी की तैयारी करवाती हैं और कभी कभी कंटेंट क्रिएटर्स भी ऐसे वीडियो बनाते हैं. लेकिन एक आईएएस ने ऐसे वीडियोज को मिस लीडिंग बताया है.
यह भी पढ़ें
IAS अफसर की सलाह
आईएएस अफसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इससे संबंधित एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अवनीश शरण ने लिखा है कि कुछ व्लॉग्स यूपीएससी एस्पायरेंट्स के लिए मिस लीडिंग होते हैं. जो कहते हैं कि उन्हें 18-18 घंटे की तैयारी करनी चाहिए. अवनीश शरण ने ऐसे व्लॉग्स के चक्कर में नहीं फंसने की सलाह दी है और लिखा कि परीक्षा इतनी भी कठिन नहीं होती कि इतने घंटों पढ़ाई करनी पड़ी. बता दें कि अवनीश शरण 2009 की आईएएस बैच के सदस्य हैं.
Misleading!!! Stay away from these blogs.
इतना भी नहीं पढ़ना होता है. pic.twitter.com/wn3YKIpekv
— Awanish Sharan ???????? (@AwanishSharan) April 12, 2024
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
आईएएस अवनीश शरण की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सहमति जताई है. कुछ यूजर्स ने इस बात पर सहमति जताई है कि वाकई 18 घंटे की पढ़ाई की जरूरत नहीं होती है. घंटे से ज्यादा क्वालिटी मैटर करती है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सही बात है यूपीएससी को भी क्वालिटी प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी. एक यूजर ने लिखा की सही बात है सिर्फ फेमस होने, व्यूज हासिल करने और कंटेंट क्रिएट करने के लिए ऐसे वीडियोज बनाए जाते हैं. पता नहीं ऐसे वीडियोज कौन देखता है. कुछ यूजर्स ने अवनीश शरण को इस गाइडेंस के लिए थैंक्यू भी लिखा है.
ये Video भी देखें: Darjeeling में चुनाव प्रचार के दौरान Anurag Thakur ने खेला Cricket, तो Ooty में प्रचार के दौरान डांस करते दिखे BJP उम्मीदवार