IAS Officer Shares Virat Kohli Class 10 Marksheet With Amazing Caption On Twitter


IAS ऑफिसर ने शेयर की विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट, दिलचस्‍प कैप्‍शन से लोगों को दिया शानदार मैसेज

विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट.

Virat Kohli 10th Class Marksheet Viral: एक बार फिर क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (cricketer Virat Kohli) की सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा (secondary board exam) की मार्कशीट (marksheet ) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रही है. इस बार आईएएस अधिकारी जितिन यादव (IAS officer Jitin Yadav) ने विराट कोहली की टेंथ बोर्ड एग्जाम की मार्कशीट (board exam marksheet) अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर करते हुए एक कमाल का कैप्शन दिया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि, इसके पहले विराट कोहली खुद भी अपनी मार्क शीट सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट


आईएएस अधिकारी जितिन यादव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का मार्क शीट शेयर की है और पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है, ‘अगर नंबर ही सफलता के लिए जरूरी होते, तो आज पूरा देश इनके पीछे नहीं होता. सफलता के लिए पैशन और डेडीकेशन की जरूरत होती है.’ विराट कोहली को दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सामान्य अंक मिले थे. इंग्लिश और सोशल साइंस में भले ही नंबर अस्सी के ऊपर हैं, लेकिन मैथ और साइंस में उन्हें 51 और 55 नंबर ही मिले थे. पर आज उनकी सफलता मापने के लिए हर पैमाना छोटा साबित हो रहा है. वह अपने करियर की बुलंदी पर हैं और क्रिकेट में रुचि रखने वाला हर बच्चा विराट कोहली बनना चाहता है.

9 अगस्त को ट्विटर पर शेयर इस पोस्ट को अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और लोगों ने विराट की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है, ‘माक्स बस पेपर पर लिखे नंबर्स होते हैं, मैं सहमत हूं कि असली बात पैशन और डेडीकेशन है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘असली जीवन में नंबर नहीं मेहनत काम आती है और उसमें कोहली कहीं पीछे नहीं हैं.’

ये भी देखें- काले ड्रेस में बेहद प्यारी दिखीं नीना गुप्ता, देख कर बढ़ी फैन्स की धड़कन

Featured Video Of The Day

“भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के कारण यूपीए ने पूरा एक दशक किया बर्बाद”: निर्मला सीतारमण





Source link

x