IAS Story: कौन है वह आईएएस, जिसने MLA के घर में की ‘मारपीट’, कब बना था अधिकारी?
[ad_1]
Last Updated:
IAS Story, UPSC CSE 2022 Topper: एक आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ग्रामीणों से माफी मांगते दिखे. उन पर विधायक के परिजनों से धक्का-मुक्की का आरोप है, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. आइए जा…और पढ़ें

IAS Aakip Khan Latest News, IAS Officer: आकिप खान क्यों चर्चा में हैं?
IAS Story, UPSC CSE 2022 Topper: एक आईएएस ऑफिसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गांव वालों ने घेर लिया है और वह उनके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस आईएएस अधिकारी ने एक विधायक के परिजनों के साथ धक्का-मुक्की की थी, जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. बात काफी बिगड़ गई. काफी मान-मनौव्वल और माफी मांगने के बाद जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ. आइए आपको बताते हैं कि ये आईएएस अधिकारी (IAS Officer) कौन हैं और इन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) कब पास की थी?
Who is IAS Aakip Khan: कौन हैं आकिप खान?
इस आईएएस अधिकारी का नाम आकिप खान है. आकिब खान ट्रेनी आईएएस अधिकारी हैं. वह 2023 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनकी ट्रेनिंग चल रही है. वर्तमान में आकिप खान मध्य प्रदेश के मंडला में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर तैनात हैं. उन्हें घुघरी का एसडीएम बनाया गया है. आकिप खान मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद वर्ष 2022 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा दी. आकिप खान ने यूपीएससी परीक्षा में 268वीं रैंक हासिल की. इसमें भी खास बात यह थी कि उन्होंने यह परीक्षा हिंदी मीडियम से पास की थी, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहे. 2022 में चयन होने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर (MP Cadre IAS) का आईएएस नियुक्त किया गया. 25 अगस्त 1998 को जन्मे आकिप खान को 1 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश के मंडला जिले में असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया. इन दिनों वह घुघरी में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं.
IAS Interview: बदल गई थी दुनिया
जब 2022 में आकिप खान का चयन यूपीएससी में हुआ था, तब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि आईएएस पद के लिए चयन होने के बाद घर में सब लोग खुश थे. सेलेक्शन होने के बाद तो दुनिया ही बदल गई. आकिप खान ने बताया कि उन्होंने कुछ समय तक जयपुर में तैयारी की थी, उसके बाद दिल्ली आ गए थे, लेकिन उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर ही परीक्षा पास की. उन्होंने यह भी बताया था कि उनके परिवार ने उन पर भरोसा किया और उनका साथ दिया, जिसकी वजह से वह आईएएस बन सके. कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आकिप खान जब 11वीं क्लास में थे तो उन्होंने किसी के मुंह से सुना था कि आईएएस अधिकारी के पास बहुत ताकत होती है. इसी के बाद उन्होंने आईएएस बनने की तैयारी शुरू कर दी थी. जब आकिप खान का सेलेक्शन हुआ था तो उस समय राजस्थान का मेवात इलाके में काफी खुशियां मनाई गईं थी क्योंकि उस इलाके से आईएएस बनने वाले वह पहले व्यक्ति हैं.
IAS Aakip Khan Latest News: अब क्यों हैं चर्चा में?
बताया जा रहा है कि आकिप खान जब इलाके में कहीं जा रहे थे, तभी उन्होंने जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई होते देखी. उन्हें देखकर जेसीबी मशीन का ड्राइवर भागने लगा और वह भागते हुए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में घुस गया. ड्राइवर का पीछा करते हुए ट्रेनी आईएएस भी विधायक के घर में घुस गए. आरोप है कि ट्रेनी आईएएस व एसडीएम आकिप खान ने ड्राइवर के साथ तो मारपीट की ही, विधायक के मां और बहू के साथ भी धक्का मुक्की की. इस घटना के बाद गांव वालों ने उन्हें घेर लिया. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी रही. बाद में काफी मान-मनौव्वल के बाद, जब आकिप खान ने माफी मांगी, तभी ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया.
February 10, 2025, 18:15 IST
[ad_2]
Source link