IAS Training and Posting Top Post of IAS officer know when an IAS becomes DM
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) का हिस्सा बनने के बाद कैंडिडेट्स को विभिन्न प्रशासनिक पदों पर काम करना होता है. यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास करने के बाद, IAS अधिकारी के रूप में कैंडिडेट्स को प्रशासनिक कार्यों के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाता है. इन पदों पर काम करते हुए, अधिकारी को कई सालों का अनुभव हासिल होता है, और वह धीरे-धीरे अपने करियर में प्रमोट होते जाते हैं.
ये होती है एक IAS की पहली पोस्टिंग
आईएएस अधिकारियों की पहली पोस्टिंग आमतौर पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) या असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में होती है. इस पद पर अधिकारी को संबंधित जिले में प्रशासनिक कार्यों का संचालन करना होता है. एसडीएम को जोनल डिवीजन के प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. इस पद पर 1 से 4 साल तक सेवा करनी होती है. यह एक शुरुआत होती है, जहां अधिकारियों को सरकारी कार्यों की बुनियादी समझ विकसित करने का मौका मिलता है.
5 से 8 साल तक इस पद पर करना होता है काम
एसडीएम के बाद आईएएस अधिकारियों को अगला पद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) या डिप्टी सेक्रेटरी मिलता है. इस पद पर अधिकारी को जिले के प्रशासन में उच्चतर जिम्मेदारियां दी जाती हैं और उन्हें महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अधिकार मिलता है. इस पद पर अधिकारियों को 5 से 8 साल तक काम करना होता है. इसमें अधिकारी पॉलिसी मेकिंग में योगदान करते हैं.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए CISF में निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
अब आती है DM बनने की बारी
डिप्टी सेक्रेटरी के बाद आईएएस अधिकारी को प्रमोट होकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) या जॉइंट सेक्रेटरी का पद मिलता है. डीएम के रूप में अधिकारी जिले के सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक प्रमुख होते हैं, जिनका काम कानून-व्यवस्था बनाए रखना और विकास कार्यों का प्रबंधन करना होता है. इस पद पर 9 से 12 साल तक काम किया जाता है. DM बनने के बाद अधिकारी का काम और जिम्मेदारी बढ़ जाती है और वह जिले के महत्वपूर्ण फैसलों में भाग लेते हैं.
डीएम के बाद भी होता है प्रमोशन
एक आईएएस डीएम बनने के बाद फिर स्पेशल सेक्रेटरी और डिविजनल कमिश्नर जैसे उच्च पद आते हैं. इसके बाद एडिशनल सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, चीफ सेक्रेटरी और अंत में कैबिनेट सेक्रेटरी का पद मिलता है, जो एक आईएएस अधिकारी के लिए सर्वोत्तम माना जाता है.
यह भी पढ़ें: जिस सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे पायदान पर आए थे सुभाष चंद्र बोस, जानिए किसने किया था टॉप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI